Team India को जल्द ही साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। इसके लिए बुधवार को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय चयन समिति ने 18 सदस्यीय टीम टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में हैं। वहीं अजिंक्य कहाणे की जगह रोहित शर्मा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
इस स्क्वाड में तमाम अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल को इंजरी के चलते टीम में नहीं चुना गया। वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा की स्क्वाड में वापसी हुई है।
मगर चयनकर्ताओं द्वारा लिए कुछ फैसलों ने सभी को हैरान कर दिया। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 फैसलों के बारे में बताते हैं, जो समझ से परे रहे।
Team India के चयनकर्ताओं के 3 हैरान करने वाले फैसले
1 - सूर्यकुमार यादव का बाहर होना
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम में भारतीय चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल नहीं किया है। जबकि इससे पहले उन्हें इंग्लैंड दौरे पर फिर न्यूजीलैंड के साथ खेली गई घरेलू सीरीज में स्क्वाड में शामिल रकिया गया था। लेकिन उन्हें सफेद जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला।
लेकिन ये हैरान करने वाली बात रही कि चयनकर्ताओं ने सूर्या को बिना मौका मिले ही, टीम से बाहर कर दिया है। इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। चूंकि सूर्या एक बहुत ही प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और उनके फर्स्ट क्लास आंकड़े भी शानदार हैं। केएल राहुल और रोहित शर्मा की Team India में वापसी के बाद भी डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर तो मौजूद हैं, लेकिन सूर्या को ड्रॉप कर दिया गया है।
2 - कमजोर स्पिन डिपार्टमेंट
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि साउथ अफ्रीका की पिचों में तेज गेंदबाजों के लिए मदद होती है। लेकिन भारत के क्वालिटी स्पिनर्स वहां भी बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। मगर आगामी दौरे के लिए चुनी गई 18 दस्यीय टीम में चयनकर्ताओं ने रविचंद्रन अश्विन व जयंत यादव के रूप में सिर्फ 2 स्पिनर्स को चुना है।
रवींद्र जडेजा व अक्षर पटेल फिटनेस संबंधी कारणों से स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन सके हैं। इसमें जयंत यादव के पास साउथ अफ्रीका में खेलने का बिलकुल भी अनुभव नहीं है। ऐसे में यदि अश्विन प्लेइंग इलेवन में चयन के लिए अनुपलब्ध होते हैं, तो भारत के पास स्पिन के लिए जयंत यादव से अलग कोई और विकल्प नहीं उपलब्ध हैं। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई टीम में स्पिन डिपार्टमेंट कमजोर है।
3 - इशांत शर्मा का सिलेक्शन
Team India के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को तेज गेंदबाजी इकाई का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन टीम के सामने आने से पहले ये चर्चा थी कि चयनकर्ता इशांत को आराम दिया जाएगा। लेकिन जब टीम सामने आई, तो उन्हें 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया।
इशांत पिछले कुछ वक्त से फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूंझ रहे हैं। न्यूजीलैंड के साथ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इशांत चोट के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर थे। ऐसे में उनका चयन काफी हैरान करने वाला था। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि साउथ अफ्रीका में इशांत का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है। मगर उनकी फिटनेस एक चिंता का विषय होगी।