अफ्रीका के खिलाफ लास्ट 2 टी20 के लिए टीम इंडिया का चयन, 100 करोड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी रखने वाले 5 खिलाड़ियों को मौका
Published - 14 Dec 2025, 11:55 AM | Updated - 14 Dec 2025, 01:16 PM
Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेल रही है। दो T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब तीन T20 मुकाबले खेले जाने बाकी है। इसी बीच अंतिम दो T20 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।
अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में 100 करोड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी रखने वाले पांच खिलाड़ियों को मौका मिला है। चलिए आपको सभी के बारे में जानकारी देते हैं।
अंतिम दो T20 के लिए Team India का हुआ ऐलान
भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच चौथा T20 मुकाबला लखनऊ के मैदान पर 17 दिसंबर को खेला जाना है। वहीं पांचवा T20 मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दो T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है और 100 करोड़ की संपत्ति रखने वाले पांच खिलाड़ियों को भी टीम में मौका मिला है।
100 करोड़ की प्रॉपर्टी रखने वाले पांच खिलाड़ियों को मिला टीम में मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले अंतिम दो T20 मुकाबले के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस टीम में पांच ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है जिनकी प्रॉपर्टी 100 करोड़ से ऊपर की है। इन खिलाड़ियों में कप्तान सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी शामिल है। यह पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी प्रॉपर्टी 100 करोड़ से ऊपर की है और इन्हें अंतिम दो T20 मुकाबले के लिए टीम में चुना गया है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के 'ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' बनने का सपना हो सकता है चकनाचूर, ये 3 खिलाड़ी मार सकते हैं बाजी
इन खिलाड़ियों को मिली भारत की टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो T20 मुकाबले के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है।
इसके अलावा भारतीय टीम (Team India) में अन्य खिलाड़ियों की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को टीम में बतौर गेंदबाज मौका मिला है। भारतीय टीम के लिए सभी खिलाड़ी काफी समय से दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम को मैच जिता रहे हैं।
भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस वक्त टीम की निगाहें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला जीतने पर है, क्योंकि टी20 विश्व कप से पहले यह T20 सीरीज टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है जहां पर भारतीय टीम अपना बेहतर कांबिनेशन बनाने पर विचार कर रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो T20 के लिए भारत की टीम का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।