बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन, पराग-सुंदर-जायसवाल की भी एंट्री

Published - 21 Sep 2025, 04:58 PM | Updated - 21 Sep 2025, 11:36 PM

Team India Selected For Super 4 Against Bangladesh And Sri Lanka Entry Of Parag Sundar Jaiswal Also

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अब सुपर-4 के मुकाबले खेल रही है। रविवार को भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में मुकाबला होने वाला है। दुबई के मैदान पर टीम इंडिया अपनी चिर-प्रतिद्वंदी टीम से भिड़ने के लिए तैयार है। इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ सुपर-4 के मैच खेलने हैं।

सुपर-4 में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान से मुकाबले के बाद टीम को बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मैच है। इन मैच से पहले ही टीम में रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल की एंट्री हो गई है। टीम इंडिया में इन तीनों खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK, WEATHER REPORT: खिली रहेगी धूप या बारिश बनेगी विलेन? जानें 21 सितंबर को कैसा रहेगा दुबई का मौसम

Team India का हिस्सा हैं पराग-सुंदर-जायसवाल

एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) सुपर-4 के मैच खेल रही है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ टीम को मैच खेलना है। लेकिन टीम इंडिया में रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल की एंट्री हुई है। दरअसल, इन तीनों खिलाड़ियों को स्टैंडबाई में स्थान मिला है।

एशिया कप में स्टैंडबाई प्लेयर्स के तौर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर, युवा बल्लेबाज रियान पराग, विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और ओपनर यशस्वी जायसवाल को चुना गया है।

हालांकि, इन खिलाड़ियों को टीम में मौका सिर्फ तभी मिल सकता है, जब भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी इंजर्ड होकर टीम से बाहर जाए। अगर कोई खिलाड़ी स्क्वाड से बाहर होता है, तब इन खिलाड़ियों में से उस स्पॉट पर किसी को मौका दिया जा सकता है। ये खिलाड़ी स्टैंडबाई के तौर पर टीम से जुडे़ हैं, लेकिन इनका मैदान पर उतरना मुमकिन नजर नहीं आ रहा है।

पाकिस्तान के साथ Team India को खेलना है मैच

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को एशिया कप 2025 में आज यानी कि 21 सितंबर को पाकिस्तान के साथ सुपर-4 में अपना पहला मैच खेलना है। ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है। सुपर-4 का पहला मैच बीती रात को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जहां पर बांग्लादेश टीम ने सभी को हैरान करते हुए श्रीलंका पर जीत दर्ज की थी। अब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है।

इस साल टूर्नामेंट में भारत (Team India) और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आ चुकी हैं। लीग स्टेज पर टीम इंडिया और पाक टीम के बीच में 14 सितंबर को भिड़त हुई थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने आसान जीत दर्ज की थी। 7 विकेट से टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था। लेकिन अब सुपर-4 में दोनों टीमों के मध्य एक रोमांचक मैच होने की बात कही जा रही है।

बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ खेलना है मैच

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को सुपर-4 में आगे बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मैच खेलना है। 24 सितंबर को टीम इंडिया बांग्लादेश से भिड़ने वाली है। बांग्लादेश टीम ने श्रीलंका पर जीत हासिल करके पहले ही बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया के साथ इस मैच में कांटे की टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है। इसी के साथ ही 26 सितंबर को मैन इन ब्लू श्रीलंकन टीम से भिड़ेंगे।

एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाना है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। इस बार भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया ने लीग स्टेज पर अपने तीनों मैचों में जीत हासिल की है। यूएई, पाकिस्तान और ओमान अपने ग्रुप की इन तीनों टीमों को हराकर भारतीय टीम यहां पहुंची है।

ये भी पढ़ें- "मैं अगले मैच में 11वें नंबर..." IND vs PAK से पहले सूर्या का अपने बैटिंग ऑर्डर पर बड़ा बयान, हार्दिक को लेकर भी जताई निराशा

Tagged:

team india IND vs PAK yashasvi jaiswal Riyan Parag Washington Sundar cricket news Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारतीय टीम है।

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है।