ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार प्लेयर्स को बोर्ड ने सौंपी कप्तानी-उपकप्तानी
Published - 11 Jul 2025, 12:17 PM | Updated - 11 Jul 2025, 12:25 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है। जहां पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर दबदबा बना दिया है। इतिहास बदलते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड में जीत हासिल की है। हालांकि, सीरीज अभी जारी है।
इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जहां पर दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिल्ली कैपिटल्स के स्टार प्लेयर को कप्तानी और उप-कप्तानी सौंप दी है।
ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए Team India का ऐलान

भारतीय टीम वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारतीय महिला टीम (Team India) ने इतिहास बदलते हुए टी-20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना बाकी है।
इसी बीच बीसीसीआई ने इंडिया ए टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच होने वाले टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स की स्टार प्लेयर ने राधा यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, वूमेंट आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाली गेंदबाज मिन्नू मणि को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
7 अगस्त से Team India को खेलनी है T20I सीरीज
भारतीय टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच 7 अगस्त से टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है। दिल्ली कैपिटल्स की स्टार प्लेयर राधा यादव को कप्तान बनाया गया है। उनकी परफॉर्मेंस की बात करें, तो राधा यादव विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स टीम की स्टार प्लेयर हैं। साल 2022 में उन्हें इस फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था।
वो अब तक डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 20 मैच खेल चुकी हैं। इन 20 मुकाबलों में उन्होंने 74 रन बनाए हैं और 14 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, टीम इंडिया के लिए 7 वनडे और 88 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 8 और टी-20 में 102 विकेट हासिल किए हैं।
उपकप्तान बनी मिन्नू मणि का ऐसा रहा है प्रदर्शन
वहीं, इंडिया ए दौरे के लिए उप-कप्तान चुनी गईं दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज मिन्नू मणि पर भी सभी नजर होंगी। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे और 4 टी-20 मैच खेले हैं। जहां पर वनडे के लिए उन्होंने 3 और टी-20 में 5 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए 17 मैचों में 9 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
इंडिया ए (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच शेड्यूल
महिला इंडिया ए टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसमें तीन टी-20 मैच 7 से 10 अगस्त तक खेले जाएंगे और वनडे मैच 13 से 17 अगस्त तक ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे। ये दौरा क्वींसलैंड के एलन बॉर्डर फील्ड में बहु-दिवसीय संघर्ष के साथ समाप्त होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए (Team India) की टी20 टीम:
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर