ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन, एशिया कप वाला सिर्फ एक खिलाड़ी निकाला गया बाहर

Published - 26 Oct 2025, 12:21 PM | Updated - 26 Oct 2025, 12:24 PM

Team India

Australia T20 Series: वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया (Team India) अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे वनडे में रो-को (रोहित शर्मा, विराट कोहली) का सुपर हिट शो देखने को मिला।

अब वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (Australia T20 Series) का आगाज हो रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने वाले सिर्फ एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है तो एक दो नए खिलाड़ियों की टीम (Team India) में एंट्री हुई है।

Australia T20 Series के लिए Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (Australia T20 Series) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के मुख्य चनयकर्ता अजीत अगरकर ने 4 अक्टूबर को ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया था तो उप कप्तान के तौर पर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को चुना गया था।

हालांकि, कप्तान और उप कप्तान दोनों ही फिलहाल एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं, स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और जितेश शर्मा को भी मौका दिया है। वहीं, पूरी श्रृंखला में सभी की नजरें, बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर रहने वाली हैं, जिनका बल्ला एशिया कप 2025 में आग उगल रहा था।

एशिया कप वाला एक खिलाड़ी बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज (Australia T20 Series) से पहले भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2025 में भाग लिया था और सूर्या की कप्तानी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम कर लिया था।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबले जीते थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हार्दिक पंड्या फाइनल मैच से पहले चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें न सिर्फ एशिया कप 2025 का फाइनल मिस करना पड़ा था, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (Australia T20 Series) में भी उनका चयन नहीं किया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें बाएं क्वाड्रिसेप्स (जांघ की मांसपेशी) में चोट लगी है। हालांकि, पंड्या काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और पूरी उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से पहले वह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से पहले कोच गंभीर की बढ़ी सिरदर्दी, Team India के ये 6 खिलाड़ी एक साथ चोटिल, अगले 3-4 महीनों के लिए बाहर

दो खिलाड़ियों को मिला मौका

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम (Team India) के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का चयन नहीं किया गया था। दरअसल, रेड्डी की जगह चयनकर्ताओं ने शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या के साथ जाने का फैसला किया था, जबकि वाशिंगटन सुंदर को स्टैंड बाय खिलाड़ियों की सूची में रखा गया था।

लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (Australia T20 Series) से पहले इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 स्क्वाड में वापसी का मौका मिला है। बता दें कि, रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर दोनों ही कैनबरा में पहला टी20 मैच खेलते नजर आ सकते हैं।

Team India का स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

कैनबरा टी20 में नहीं दिखेंगे ये 5 चेहरे, कोच गंभीर प्लेइंग इलेवन से काट रहे पत्ता, पिलाएंगे सिर्फ ये पानी

Tagged:

team india Suryakumar Yadav india vs australia Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

टी20 सीरीज़ का आगाज़ 29 अक्टूबर से हो रहा है।

टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है।

हार्दिक पंड्या को चोट के चलते बाहर किया गया है।