एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का कर लिया गया चयन, केएल-अय्यर समेत 6 दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर
Published - 16 Aug 2025, 02:57 PM | Updated - 16 Aug 2025, 03:10 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. उससे पहले टीम इंडिया के स्क्वाड पर काफी माथा-पच्ची देखने को मिल रही है. टीम इंडिया के दल को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब भारतीय टीम का 15 सदस्यीय दल सामने आ चुका है.
इस टूर्नामेंट में सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को बड़ा झटका लगा है. उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जबकि युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा और नीतीश राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया है.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेने के पूरी तरह से तैयार है. उससे पहले क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत के स्क्वाड पर टिकी हुई. अभी तोड़ा ओर इंतजार करना पड़ सकत है. बीसीसीआई अगस्त के आखिरी सप्ताह में ऑफिशियली टीम का ऐलान कर सकता है.
लेकिन, उससे पहले क्रिकेट की एक मशहूर और जानी मानी वेबसाइट विजडन (Wisden) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के संभावित स्क्वाड की घोषणा कर दी है. उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए 14 खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया है. कप्तान के रूप में सूर्याकुमार यादव को चुना है.
शुभमन गिल की मिली जगह, इन 6 प्लेयर्स का कटा पत्ता
शुभमन गिल के फैंस के लिए खुशी की बात यह कि विजडन ने अपनी टीम में उनकी जगह दी है. जो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. लंबे समय तक टी-20 प्रारूप से बाहर रहने के बाद वह वापसी कर सकते हैं। वह साल जुलाई, 2024 से इस प्रारूप से टीम का हिस्सा नहीं थे. अगर उन्हें ऑफिशियली तौर पर चुना जाता है तो गिल और रोहित शर्मा की जगह पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं.
वहीं विजडन ने 6 सीनियर खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 500 से अधिक रन बनाने वाले केएल राहुल को जगह नहीं दी. जबकि इंग्लैंड में 2 शतक बनाने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी नजरअंदाज किया है. उन्होंने बाएं हाथ विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को शामिल किया है जो गिल के साथ ओपन कर सकते हैं. इनके अलावा ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है.
इंग्लैंड दौरे पर हो गए थे चोटिल
ऋषभ पंत फिलहाल इंजरी से जूझ रहे हैं. इंग्लैड दौरे पह चोटिल गए थे. उनके पैर में फ्रैक्चर है, माना जा रहा संजू सैमसन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पंत की जगह ले सकते हैं, मगर विजडन ने उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा पर बड़ा दांव खेला है. वहीं जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है. अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं होते तो उन्हें भी बाहर बैठना पड़ सकता है. स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को भी नहीं चुना है.
विजडन ने Asia Cup 2025 के लिए चुनी भारत की संभावित टीम
बल्लेबाजों : अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, रिंकू सिंह
विकेटकीपर : संजू सैमसन, जितेश शर्मा
आल राउंडर : हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/नीतीश कुमार रेड्डी
गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह (फिटनेस के आधार पर), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती.
Tagged:
indian cricket team kl rahul Suryakumar Yadav shreyas iyer Shumban Gill Asia Cup 2025 Wisden picksऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर