Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जा रहा है। कानपुर टेस्ट के चौथे दिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बांग्लादेश को धोकर टी20 जैसा मजा दिला दिया। रोहित के बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के गेंदबाजों के पसीने छुड़ाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। क्या रिकार्ड आइए पहले वो बताएं?
Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम ने तोड़ा रिकार्ड
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपना ही रिकार्ड तोड़ गेंदबाजों ने चौथे दिन बांग्लादेश को 233 रन पर ऑल आउट कर दिया। फिर बांग्लादेश की इस बढ़त को तोड़ने के लिए टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी आई।
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इन दोनों बल्लेबाजों की यह बस शुरुआत थी। क्योंकि असल तूफान अगली कुछ और गेंदों में देखने को मिला, जब भारत ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकार्ड तोड़ते हुए अपने नाम किया।
सिर्फ 10 ओवर में 100 रन बनाने का आंकड़ा पार किया
दरअसल 50 रन बनाने के बाद टीम इंडिया यहीं नहीं रुकी और उन्होंने सिर्फ 10.1 ओवर में 103 रन बनाकर टेस्ट में सबसे तेज 100 रन बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी साल ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में 50 रन बनाए थे।
टीम इंडिया ने इससे एक ओवर कम लेकर नया रिकॉर्ड बनाया। यशस्वी और रोहित (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवर में 100 रन पूरे किए। भारत ने एक साल के अंदर ही ये रिकॉर्ड दोबारा तोड़ दिया।
रोहित और यशस्वी का कमाल
पहली पारी की बात करें तो यशस्वी ने 72 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों का सहारा लिया। उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले। वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिर्फ 11 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 1 चौका निकला। इसके अलावा मैच की बात करें तो आखिरी दिन बांग्लादेश 66 रनों की बढ़त के साथ आगे है। खबर लिखे जाने तक भारत को 3 विकेट की जरूरत है।
ये भी पढ़ें :Rohit Sharma ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma के बाद इन 3 खिलाड़ियों में होगी कप्तान बनने की जंग, कमान मिलते ही बदल देंगे टीम इंडिया की किस्मत