बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान 

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sri Lanka And New Zealand tour of India 2022

बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान∼

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश का दौरा कर रही है. जहां पर टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज़ और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने गई है. वहीं 26 दिसंबर को भारत का यह दौरा समाप्त हो जाएगा. जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) वापसी भारत आएगी, और हफ्ते भर के आराम के बाद नए साल में श्रीलंका के साथ 3 मैचों की T20 और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज़ जनवरी में खेलेगी. वहीं अब श्रीलंका के इस भारतीय दौरे का पूरा शेड्यूल भी बीसीसीआई ने जारी कर दिया है. तो आइये ऐसे में एक बार इस पर नज़र डालते हैं.

3 जनवरी में Team India करेगी एशियाई चैंपियंस का सामना

Team India vs SL: 2023, T20I and ODI Series

आपको बता दें कि नए साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सामने सबसे बड़ी चुनौती एशियाई चैंपियंस श्रीलंका के रूप में होगी. जनवरी में श्रीलंका 3 मैचों की T20 और 3 मैचों की ही वनडे सीरीज़ के लिए भारत का दौरा कर रही है. इस रोमांचक व्हाइट बॉल क्रिकेट का आगाज़ 3 जनवरी से होगा. वहीं वनडे से पहले दोनों टीमें T20 में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. तो आइये एक बार शेड्यूल पर नज़र डालते हैं.

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली T20I सीरीज़ का शेड्यूल:

1) पहला T20I, 3 जनवरी, मुंबई

2) दूसरा T20I, 5 जनवरी, पुणे

3) तीसरा T20I, 7 जनवरी, राजकोट

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ का शेड्यूल:

1) पहला वनडे, 10 जनवरी, गुवाहाटी

2) दूसरा वनडे, 12 जनवरी, कोलकाता

3) तीसरा वनडे, 15 जनवरी, त्रिवंतपुरम

18 जनवरी से न्यूज़ीलैंड के साथ शुरू होगी व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज़

IND vs NZ 2023: ODI and T20I Series Schedule

श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज़ समाप्त होने के बाद तुरंत 18 जनवरी से भारत (Team India) और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला शुरू हो जाएगी. बता दें कि श्रीलंका की तरह न्यूज़ीलैंड भी जनवरी में भारत का दौरा करेगी. जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की T20I सीरीज़ भी खेली जाएगी. जिसका शेड्यूल कुछ इस प्रकार है.

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ का शेड्यूल:

1) पहला वनडे, 18 जनवरी, हैदराबाद

2) दूसरा वनडे, 21 जनवरी, रायपुर

3) तीसरा वनडे, 24 जनवरी, इंदौर

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली T20 सीरीज़ का शेड्यूल:

1) पहला T20I, 27 जनवरी, रांची

2) दूसरा T20I, 29 जनवरी, लखनऊ

3) तीसरा T20I, 1 फरवरी, अहमदाबाद

यह भी पढ़े: रोहित-शमी और जडेजा के बाहर होने के बाद भारत की टेस्ट टीम में हुए बड़े बदलाव, अब कुछ ऐसी हैं बांग्लादेश के खिलाफ नई टीम इंडिया

team india indian cricket team IND vs NZ IND vs SL IND vs SL 2023 IND vs NZ 2023