टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने नाम कर चुकी है. बता दें कि भारतीय टीम WTC के फाइनल में भी प्रवेश कर चुकी है. टीम इंडिया WTC फाइनल ऑसट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेलते हुए नज़र आएगी. वहीं टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप 2023-25 का शेड्यूल आ गया है. यहां देखे टीम इंडिया के आने वाली टेस्ट सीरीज़ कब और कहां होने वाली है.
इस आधार पर WTC फाइनल खेलती हैं दो टीमें
आपको बता दें कि WTC फाइनल खेलने के लिए सभी देश आपस में एक दूसरे के साथ आधे मैच देश में जबकि आधे मैच विदेश में खेलते हैं. जीत के प्रतिशत के अधार पर प्वाईंट टेबल की टॉप दो टींमों को WTC फाइनल खेलने के लिए ICC आमात्रिंत करती है. वहीं 2023-25 का WTC शेड्यूल आ चूका है जिसमें टीम इंडिया आने वाले साल में तीन बड़े देशो के साथ उन्हीं की धरती पर खेलते हुए नज़र आएगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी होगी टेस्ट श्रंखला
गौरतलब है कि 2023-25 के लिए WTC के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया को साल 2024 के नंवबर और दिसंबर में कंगारूओं की ही सरज़मी पर पांच टेस्ट मैच की श्रंखला खेलनी है. 2023-25 के WTC फाइल खेलने के लिए टीम इंडिया को कंगारूओं की धरती पर ही हराना होगा और टेस्ट सीरीज़ जीतनी होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया से पहले टीम इंडिया को साउथ-अफ्रिका के साथ दो टेस्ट मैच की सीरीज़ भी उसी के देश में खेलनी होगी. वहीं वेस्टिंइंडिज़ के खिलाफ टीम इंडिया को उसी की धरती पर इस साल ही अगस्त-सितंबर में टेस्ट सीरीज़ खेलेगी.
घर में इन देशों से भिड़ेगी टीम इंडिया
वहीं टीम इंडिया घर मे न्यूज़ीलैंड,इंग्लैंड और बंग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रंखला खेलते हुए नज़र आएगी. बताते चले कि जनवरी से लेकर मार्च 2024 तक टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की पटौदी सीरीज़ खेलेगी. वहीं न्यूज़ीलैंड के साथ सिंतबर मे दो टेस्ट मैच की जबकि अकटूबर में भी न्यूज़ीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. अगर भारत को साल 2025 के WTC फाइनल में जगह बनानी है तो भारत को आने वाली टेस्ट सीरीज़ मे बेहतरीन प्रर्दशन करना होगा.
यहां देखें पूरा शेड्यूल –
यह भी पढ़: ODI सीरीज में टीम इंडिया की लुटिया डुबा देंगे यह 3 खिलाड़ी, रोहित का चहेता भी लिस्ट में शामिल