वर्ल्ड कप 2023 से पहले इन 2 मजबूत टीमों के खिलाफ 13 मैच खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान!

Published - 06 Apr 2023, 12:15 PM

Team India Schedule: वर्ल्ड कप 2023 से पहले इन 2 मजबूत टीमों के खिलाफ 13 मैच खेलेगी टीम इंडिया

Team India Schedule: इन दिनों भारत में आईपीएल के 16वें सीजन के रोमांचक मैच खेले जा रहा है। आए दिन मुकाबलों में रोमांच देखने को मिल रहा है। हर संस्करण की तरह इस बार देश-विदेश के बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने इसमें शिरकत की है। जहां एक तरफ भारतीय टीम के खिलाड़ी अभी भी आईपीएल के मुकाबलों का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक नया ऐलान किया है। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने भारत के वेस्टइंडीज़ दौरे पर फैसला कर लिया है। तो चलिए जानते हैं कि इस टूर में कितने मैच होंगे और कौन-कौन से खिलाड़ी इसका हिस्सा होंगे?

Team India Schedule: भारतीय टीम के वेस्टइंडीज़ दौरे का हुआ ऐलान

Team India Schedule

फ़िलहाल, भारत में आईपीएल 2023 के दिलचस्प मैच खेले जा रहा है। हर रोज़ टीमों के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल रही है। इन दिनों लीग स्टेज के मैच खेले जा रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी एक बड़ा फ़ैसला किया है। दरअसल, क्रिकबज़ क्रिकेट साइट के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बोर्ड ने टीम इंडिया के वेस्टइंडीज़ दौरे का ऐलान किया है।

इस दौरे का आगाज जुलाई में होगा। इसमें कुल दस मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दो टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय मैच और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हुआ है। इसके बाद टीम आयरलैंड के लिए रवाना होगी। जहां वह तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। ये सारा कार्यक्रम जुलाई से लेकर अगस्त 2023 तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: पिता ने कारगिल में पाकिस्तान को किया पस्त, बेटे ने IPL के पहले मैच में जीते करोड़ों दिल, जानिए ध्रुव जुरेल की कहानी

IPL 2023 के बाद Team India खेलेगी WTC Final

आईपीएल 2023 के बाद भारतीय टीम (Team India) का शेड्यूल काफ़ी बिजी रहने वाला है। टीम को कई मुकाबले खेलने हैं। आईपीएल के इस संस्करण के फाइनल मैच के लिए 28 मई का दिन तय किया गया है। हालांकि, अब तक वेन्यू का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, ये फाइनल मैच खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। ये पांच दिवसीय टेस्ट मैच 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: सलीम दुर्रानी के बाद टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, दोहरा शतक जड़ने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन

Tagged:

indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम bcci Team india Schedule