T20 वर्ल्ड कप से पहले 19 मुकाबले खेलेगा भारत, पहली बार इस खूंखार टीम से होगी भिड़ंत, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Published - 29 Jul 2023, 04:36 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इस साल भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुट गई है। मार्की इवेंट में कुल दस टीम हिस्सा लेने वाली हैं। पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक विश्वकप 2023 के मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को बहुत से अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं। जिनमें से कुछ सीरीज भारत घरेलू मैदान पर खेलेगा, जबकि तीन सीरीज के लिए विदेशी दौरे पर जाएगा। आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं टीम इंडिया (Team India) के पूरे शेड्यूल के बारे में...
Team India खेलेगी दस से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच
भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 खेलेगी। लेकिन उससे पहले उन्हें वेस्टइंडीज़ और आयरलैंड के खिलाफ़ टी20 मुकाबले खेलने हैं। तीन अगस्त से 12 अगस्त तक टीम इंडिया का सामना वेस्टइंडीज़ से होगा। इसके कुछ दिन बाद भारत आयरलैंड दौरा करेगा, जहां वो तीन टी20 मैच खेलेगी। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। फिर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ भी तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
हार्दिक पांड्या को मिल सकती है Team India की कप्तानी
ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक चार जुन से 30 जुन तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जा सकता है। ऐसे में इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया (Team India) में कई बदलाव करने का फै़सला कर सकता है। इसी कड़ी में हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
हालांकि, मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या ही टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुवाई करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अभी तक रोहित शर्मा ने आधिकारिक तौर पर टी20 कप्तानी पद से इस्तीफा नहीं दिया है और न ही बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को इस भूमिका के लिए नियुक्त किया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2023 से पहले Team India का पूरा शेड्यूल
भारत बनाम वेस्टइंडीज (5 टी20 मुकाबले) - 03 अगस्त से 12 अगस्त (विदेशी सीरीज)
भारत बनाम आयरलैंड (3 टी20 मुकाबले) - 18 अगस्त से 23 अगस्त (विदेशी सीरीज)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (5 टी20 मुकाबले) - 23 नवंबर से 03 दिसंबर (होम सीरीज)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (3 टी20 मुकाबले) - TBA (विदेशी सीरीज)
भारत बनाम अफगानिस्तान (3 टी20 मुकाबले) - 29 जनवरी से 07 मार्च (होम सीरीज)
आईपीएल 2024
Tagged:
indian cricket team team india WI vs IND 2023 IND vs IRE