WTC 2023-25: 2021 से 2023 तक खेला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के साथ ही समाप्त हो गया है. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने ICC द्वारा आयोजित किए जाने वाले सभी टूर्नामेंट जीते हों. फाइनल मुकाबले के ठीक बाद ICC द्वारा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) के बीच टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान कर दिया.आईए डालते हैं उसपर नजर...
6 टीमों के साथ टीम इंडिया की भिड़ंत
WTC 2023-2025 के अंतर्गत भारतीय टीम को न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश की टीमें भारत आएंगी जबकि टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज का दौरा करेगी.
ये है टीम इंडिया का शेड्यूल
WTC 2023-2025 के अंतर्गत भारतीय टीम वेस्टइंडीज में जुलाई-अगस्त 2023 में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज, साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में दिसंबर जनवरी (2023-2024) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ भारत में जनवरी-फरवरी 2024 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज, बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर 2024 में भारत में 2 टेस्ट, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में ही अक्टूबर नंवबर में 3 टेस्ट और फिर नवंबर-जनवरी (2024-2025) में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
WTC 2023-25 में खिताब पर होगी नजर
भारतीय टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 2 बार 2021 में और 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई लेकिन निराशाजनक बात ये रही कि दोनों ही बार फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. 2023 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था जबकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल को अंपायर से पंगा लेना पड़ा भारी, सरेआम उड़ाई नियमों की धज्जियां, तो ICC ने सुनाई बड़ी सजा