भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को 2 जून को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। तो वहीं युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया को जुलाई महीने में श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवर सीरीज खेलनी है। मगर पिछले काफी दिनों से सवाल घूम रहा है कि इस दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा? इसके लिए टीम के पास चुनिंदा विकल्प हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया का मानना है कि ये मौका है जब टीम मैनेजमेंट को संजू सैमसन को ग्रूम करना चाहिए, क्योंकि वह विराट कोहली के बाद भारत के कप्तान बनने के दावेदार होंगे।
संजू सैमसन को करना चाहिए ग्रूम
श्रीलंका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का कप्तान कौन होगा? इसपर अभी विचार विमर्श चल रहा है, हालांकि अभी तक तो बोर्ड ने दौरे के लिए टीम का ऐलान भी नहीं किया है। कप्तान के रूप में कुछ खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा चल रही है। अब अपने यू-ट्यूब चैनल पर दानिश कनेरिया ने कहा
"श्रीलंका का दौरा भारत के लिए बेहतरीन मौका है कि वो अपने भविष्य के कप्तान को ग्रूम करें। टीम के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं है। एक ऑप्शन संजू सैमसन का है जिन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी और दूसरे ऑप्शन सीनियर प्लेयर शिखर धवन हैं। हालांकि ये देखना होगा कि क्या धवन इंडिया के लिए लॉन्ग टर्म ऑप्शन हैं, या फिर सैमसन के पास खुद के अंदर सुधार लाने का मौका है ? या फिर हार्दिक पांड्या कप्तानी के लायक हैं। ये सभी काफी मुश्किल सवाल हैं। जहां तक मेरा सवाल है तो मैं उस प्लेयर के साथ जाऊंगा जो फ्यूचर में टीम इंडिया की कप्तानी कर सके।"
विराट के बाद सैमसन होंगे कप्तानी के दावेदार
संजू सैमसन को आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 में टीम की कमान सौंपी। हालांकि टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन दानिश कनेरिया का मानना है कि विराट कोहली के बाद Team India की कप्तानी के दावेदार संजू सैमसन हो सकते हैं। कनेरिया ने आगे कहा
"शिखर धवन को श्रीलंका दौरे पर टीम की कप्तानी मिल सकती है लेकिन अगर मेरे ऊपर होता तो मैं सैमसन के साथ जाता। अगर विराट कोहली कप्तानी छोड़ते हैं तो फिर वो अगले कप्तान के दावेदार हो सकते हैं। हमें किसी प्लेयर को ग्रूम करने की जरूरत है। इसलिए मैं सैमसन के साथ जाऊंगा लेकिन धवन प्रबल दावेदार हैं।"
श्रीलंका दौरे पर जाएगी Team India
भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने अब तक Team India के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। मगर आईपीएल की बात करें, तो वह 3 शतक लगा चुके हैं, जो वाकई बड़ी बात है। ऐसे में अब श्रीलंका दौरे पर यकीनन संजू सैमसन को मौका मिल सकता है और कप्तानी के लिए भी उनके नाम पर चर्चा हो सकती है। इतना ही नहीं बीसीसीआई ऑफिशयल द्वारा ये कहा गया था कि यदि श्रेयस अय्यर फिट होकर श्रीलंका जाते हैं, तो टीम की कमान उन्हीं को सौंपी जाएगी।