T20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पक्की हुई टीम इंडिया की जगह, अब सिर्फ इन 3 टीमों को देनी है मात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में जिस तरह से आगाज किया है. उस हिसाब से लग रहा है कि टीम इंडिया को सेमीफाइनल खेलने से कोई नहीं रोक सकता है. विराट कोहली अपनी जबरदस्त फॉर्म हासिल कर चुके हैं. शमी और अर्शदीप गेंदबाजी में कहर ढा रहे हैं.

वहीं भारतीय फैंस के लिए राहत की बात यह रही कि 24 अक्टूबर को जिम्बाव्बे और साउथ अफ्रीका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. जिसका सीधा फायदा भारत को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. उसके लिए भारतीय टीम को इन 3 छोटी टीम को हराना होगा. चलिए जानते हैं क्या कहते हैं समीकरण?

अफ्रीका का मैच रद्द होने से Team India को हुआ फायदा

SA vs ZIM

 जिम्बाव्बे और साउथ अफ्रीका के बीच 24 अक्टूबर को ओवेल में खेला गया, लेकिन यह मैच बारिश के कारण पूरा ना हो सका जिसके बाद अंपायर तेज बारिश के चलते रद्द कर दिया. हालांकि दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गया. टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप-2 में शामिल किया गया है जिसमें भारत के अलावा बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड, पाकिस्तान और जिंबाब्वे की टीम शामिल है. ऐसे में टीम एक मैच जीत कर अंक तालिका में 2 अंकों के बाद दूसरे पायदान पर बनी हुई है.

वहीं अब पाकिस्तान अगर साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो सकता है क्योंकि इसके बाद भारत को सिर्फ आयरलैंड, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी तीन कमजोर टीमों के साथ भिड़ना है. जिनसे भारतीय टीम आसानी से पार पा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया के पास 8 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

15 साल बाद रोहित Team India को फिर बना सकते हैं चैंपियन

Rohit Sharma Rohit Sharma

पिछले साल विराट कोहली कप्तानी में टी20 विश्व कप जीतने का सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह गया था. इस विश्व कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास टीम की कमान है. ऐसे में वो टीम इंडिया को दोबारा  इस प्रारूप में चैंपियन बना सकते हैं?

इस सवाल के जवाब 13 नंवबर को मिल जाएगा. कौन सी टीम विश्व विजेता बनती है. हालांकि 15 साल पहले यानी साल 2007 में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को चैपियन बनाया था. उसके बाद भारतीय फैंस टी20 विश्व कप का इंतजार कर रहे हैं. क्या इस साल फैंस का इंतजार खत्म हो जाएगा.यह कहना अभी जल्दबाजी होगा?

team india T20 World Cup 2022