टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की अग्निपरिक्षा, साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा भारत

Published - 22 Jul 2022, 10:23 AM

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी, ऋषभ पंत बन सकते हैं टीम इंडिया के फ्यूचर कैप्टन

टीम इंडिया (Team India) आगामी टी20 विश्व कप को लेकर अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, क्योंकि भारत पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में टी20 विश्व कप में टॉप-4 में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया था. ऐसे में रोहित शर्मा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. वहीं बीसीसीआई ने भी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर पूरा खाका बना लिया है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी.

ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका से भिड़ेंगी Team India

Team India, KL RAHUL
Team India

बीसीसीआई ने गुरुवार को जानकारी साझा करते हुए बताया कि टीम इंडिया (Team India) इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. बता दें कि, भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला 28 सितंबर को त्रिवेंद्रम में, दूसरा मैच एक अक्टूबर को गुवाहाटी में और आखिरी मुकाबला 3 अक्टूबर को इंदौर में देखने को मिलेगा. इसके बाद वनडे सीरीज पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को रांची, 9 अक्टूबर को लखनऊ और 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेली जाएगी.

उसके बाद टीम इंडिया (Team India) को 20 सिंतबर से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद नागपुर में (23 सितंबर) और (25 सितंबर) को आखिरी मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा.

BCCI ने तैयार किया पूरा प्लान

Sourav Ganguly And Jay Shah - BCCI

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत इस साल अक्टूबर में होगी. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर को होगा. जबकि 13 नवंबर को फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा. वहीं साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया टी20 विश्व कप के लिए रवाना हो चुकी होगी.

जबकि इस वनडे सीरीज में अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की B टीम खेलती हुई नजर आ सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई के सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा,

‘हमारे सचिव जय शाह ने पहले ही यह कहा था कि हमारे पास एक समय पर दो मजबूत टीमें मौजूद हैं. इसी कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज तब खेली जाएगी, जब एक टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी होगी’

Tagged:

team india IND vs AUS 2022 Team India Latest news IND vs SA 2022 T20I
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर