IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के लिए 2 दिन पहले ही हुआ प्लेइंग-XI का ऐलान, 2 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू, तो द्रविड़ के चेले की हुई छुट्टी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India, IND vs ENG, Sarfaraz Khan , Dhruv Jurel

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. अब तक सीरीज पर एक-एक जीत के साथ दोनों टीमें बराबरी पर हैं. लेकिन राजकोट टेस्ट में जीत दर्ज कर दोनों ही श्रृंखला पर बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगी. 5 फरवरी से इसकी शुरूआत होगी. इस मैच के लिए टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह कैसी हो सकती है, इसे लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. तीसरे मुकाबले में किन 11 खिलाड़ियों के साथ कप्तान रोहित शर्मा उतरेंगे, आइये जानते हैं.

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) राजकोट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दो युवा खिलाड़ियों के इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू करने की संभावना है. तीसरे टेस्ट में बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मौका मिलने की संभावना है. दोनों खिलाड़ियों के डेब्यू की पुष्टि हाल ही में प्रैक्टिस मैच से सामने आई तस्वीरे से भी लगाया जा रहा है. इस प्रैक्टिस में ध्रुव विकेटकीपिंग कर रहे हैं. तो वहीं सरफराज खान फर्स्ट स्लिप पर खड़े होकर फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए, सरफराज और ध्रुव को प्रैक्टिस को करते देख इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनका डेब्यू राजकोट टेस्ट में तय है.

केएस भरत बेंच गर्म करते हुए आ सकते हैं नजर

publive-image

बता दें कि अगर भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के तीसरे मैच में ध्रुव जुरेल को डेब्यू का मौका मिलता है तो विकेटकीपर केएस भरत का बेंच पर बैठना तय होगा. ऐसा इलसिए क्योंकि बल्लेबाज-विकेटकीपर भरत लगातार असफल हो रहे हैं. उन्होंने हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 41 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए. उन्होंने दो कैच भी छोड़े. जबकि विशाखापत्तनम में पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में सिर्फ 7 रन बनाए. उनके अंतिम ग्यारह से बाहर होने का कारण केएस का खराब प्रदर्शन ही इसका जिम्मेदार होगा.

बुमराह को मिल सकता है आराम

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के तीसरे मैच की पिच स्पिन फ्रेंडली है. ऐसे में टीम इंडिया में तीन स्पिनर खिलाए जाएंगे. इस मैच के लिए टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना है. कुछ सूत्रों की माने तो बुमराह चौथे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. टीम इंडिया में स्पिन की कमान अनुभवी आर अश्विन, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और चाइनामैन कुलदीप यादव के पास होगी. तेज गेंदबाजी का दारोमदार मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज को दिया जा सकता है.

IND vs ENG तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, सिपाही का बेटा करने जा रहा है तीसरे टेस्ट में रिप्लेस!

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के लिए 2 दिन पहले ही हुआ प्लेइंग-XI का ऐलान, 2 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू, तो द्रविड़ के चेले की हुई छुट्टी

team india Ind vs Eng KS Bharat Sarfaraz Khan Dhruv Jurel