IND vs NZ: टीम इंडिया को T20 सीरीज से पहले लगा तगड़ा झटका, सीरीज से बाहर हो सकता है यह स्टार बल्लेबाज

Published - 25 Jan 2023, 10:19 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:30 AM

Team India - Ruturaj Gaikwad Ruled Out from T20 Series

भारत (Team India) और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे श्रृंखला के बाद अब 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का आयोजन होने वाला है. जिसका पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने इस सीरीज़ के लिए एक बार फिर युवा भारतीय टीम का चयन किया है और सीनियर खिलाड़ियों को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए आराम दिया है.

ऐसे में एक बार फिर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथों में टीम की कमान होगी. हालांकि सीरीज़ के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, स्टार बल्लेबाज़ खुद को चोटिल कर बैठे हैं. जिसके चलते वह इस श्रृंखला से बाहर भी हो सकते हैं.

Team India का स्टार बल्लेबाज़ हुआ चोटिल

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की T20I सीरीज़ में चयन किया गया था. लेकिन अब वह रणजी ट्रॉफी में चोटिल हो गए हैं.

दरअसल, महाराष्ट्र और हैदराबाद के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले के बाद 25 वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने दाहिनी कलाई में दर्द की शिकायत की है. जिसके चलते उन्हें रिकवरी के लिए बेंगलुरु में स्थित राष्ट्रिय क्रिकेट अकेडमी में भेजा गया है.

पृथ्वी शॉ की खुली किस्मत

Prithvi Shaw

टीम इंडिया (Team India) का तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व कर चुके विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को भारतीय चयनकर्ता काफी लंबे समय से नज़रअंदाज़ करते हुए आ रहे थे. उनको घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने का मौका नहीं मिल रहा था.

लेकिन जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 379 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली तो, उसके बाद सेलेक्टर्स भी इनको टीम में शामिल करने से खुद को नहीं रोक पाए. शॉ को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20I सीरीज़ में तकरीबन 18 महीने के बाद मौका मिला है. वहीं अब गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद वह प्लेइंग 11 का भी हिस्सा बन सकते हैं.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का T20I स्क्वॉड

Team India

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, शिवम मावी.

यह भी पढ़े: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया, बुमराह की वापसी, सरफराज को बड़ा मौका

Tagged:

Ruturaj Gaikwad indian cricket team IND vs NZ team india Prithvi Shaw IND vs NZ 2023