IND vs NZ: दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को लगा झटका, इशांत शर्मा सहित 3 बड़े खिलाड़ी हुए रूल्ड आउट

Published - 03 Dec 2021, 04:19 AM

Kane williamson

Team India vs New Zealand के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मैच से ठीक पहले बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी है कि 3 भारतीय खिलाड़ी इस मैच से इंजरी के चलते रूल्ड आउट हो गए हैं। ये खबर सामने आने से टीम इंडिया की चिंता तो बढ़ी होगी, लेकिन कहीं ना कहीं कुछ सवालों के जवाब अपने आप ही मिल गए हैं और प्लेइंग इलेवन के कॉम्बिनेशन की गुत्थी सुलझाना अब आसान हो जाएगा।

Team India के 3 खिलाड़ी हुए रूल्ड आउट

Team India vs New Zealand के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। भारतीय खेमे के 3 बड़े खिलाड़ी इंजरी के चलते ये मैच नहीं खेल सकेंगे। इसमें उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा व रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर शेयर की है।

कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तीनों ही खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट इसकी भरपाई किस प्रकार करती है।

क्या आसान हो गई टीम मैनेजमेंट की रहा?

कानपुर टेस्ट मैच में जब से श्रेयस अय्यर ने डेब्यू किया है। तभी से चारों ओर इस बात पर चर्चा हो रही है कि अय्यर के ऐतिहासिक डेब्यू के बाद, जब विराट कोहली वानखेड़े टेस्ट में लौटेंगे, तो प्लेइंग इलेवन से बाहर कौन जाएगा? माना जा रहा था कि Team India की के लिए प्लेइंग इलेवन में टीम मैनेजमेंट अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा व मयंक अग्रवाल के लिए टफ कॉल ले सकती है। लेकिन अब जबकि रहाणे रूल्ड आउट हो गए हैं, तो जाहिर है कि उनकी जगह कप्तान विराट कोहली अंतिम ग्यारह का हिस्सा बन जाएंगे।

अब इशांत शर्मा की जगह तो मोहम्मद सिराज का विकल्प मौजूद है, लेकिन सवाल उठता है कि रवींद्र जडेजा के चोटिल होने पर टीम मैनेजमेंट किसे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाएगी। चूंकि टीम में बैकअप स्पिनर के रूप में जयंत यादव उपलब्ध हैं, लेकिन लंबे वक्त से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला कर सकती है।

Tagged:

ajinkya rahane ravindra jadeja ishant sharma wankhede stadium team india vs new zealand