भारतीय खिलाड़ियों के बीच इन दिनों नेशनल टीम (Team India) में जगह पक्की करने के लिए कमाल की प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। प्लेइंग एलेवन में अपना दावा पेश करने के लिए हर खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत मैदान पर दे रहा है, जिससे साफ तौर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चयनकर्ताओं की सिरदर्दी में इजाफा हो रहा है।
हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के 2 खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है। लेकिन इन दोनों का एक साथ खेलना लगभग नामुमकिन है. ऐसे में रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट का असमंजस में पड़ना लाजमी है। हम उन दो खिलाड़ियों का इस रिपोर्ट में जिक्र करने जा रहे हैं जो अपने हालिया प्रदर्शन से कप्तान की टेंशन को दोगुना कर चुके हैं।
1. दीपक चाहर
तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) जिम्बाब्वे बनाम भारत पहले वनडे मैच में 6 महीने से भी ज्यादा अंतराल के बाद इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए उतरे। इसी साल फरवरी के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए दीपक को टखने की चोट के चलते क्रिकेट से दूर हो गए थे। इस दौरान वे आईपीएल 2022 का एक भी मैच नहीं खेल पाए।
लेकिन अब अपने आगमन के साथ ही इस खिलाड़ी ने अपने हुनर की धमक से विश्व क्रिकेट को चौंका दिया। चोट से वापसी करने के बावजूद दीपक की गेंदों की धार कम नहीं हुई, उन्होंने महज 11 ओवर के खेल में जिम्बाब्वे के 3 बल्लेबाजों को आउट कर मुकाबले का पलड़ा भारत की ओर झुका दिया। इस प्रदर्शन के बूते उन्होंने नैशनल टीम (Team India) में अपनी जगह को लेकर मजबूती से दावेदारी ठोक दी है।
2. शार्दुल ठाकुर
शार्दूल ठाकुर भी लगातार टीम इंडिया (Team India) से अंदर-बाहर होते रहे हैं, लाल गेंद में उन्होंने कहीं ना कहीं अपने आप को साबित कर दिखाया है। लेकिन सीमित प्रारूप में वे अभी भी अपनी जगह तलाश कर रहे हैं। शार्दूल और दीपक को एक ही तर्ज का गेंदबाज माना जाता है, क्योंकि दोनों बल्लेबाजी से भी योगदान देने का दमखम रखते हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम प्रबंधन ने दीपक चाहर को बाहर बैठा कर शार्दूल ठाकुर को मौका दिया। लॉर्ड ठाकुर ने भी इस मौके को दोनों हाथों से कुबूल करते हुए शानदार गेंदबाजी की और अपने कोटे के 7 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। ऐसे में अब दीपक चाहर और शार्दूल ठाकुर के द्वारा जबरदस्त फॉर्म दिखाने के बाद जाहिर तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की मुश्किलें बढ़ गई है कि आखिर किस खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाए।