Team India: विश्व कप 2023 के लिए भारतीय दल में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला तो, कई खिलाड़ी टीमे में अपनी जगह बनाने में नाकाम साबित हुए. गुज़रते दिनों के साथ भारत में क्रिकेट का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं मिलता है.
आज के लेख में हम बात कर रहे टीम इंडिया (Team India) के ऐसे पांच खिलाड़ी की, जिनका कम उम्र में ही करियर बर्बाद हो सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नदीं दे रहे हैं. खास बात यह है कि इन खिलाड़ियों की उम्र 28 साल से भी कम हैं. लिस्ट में दो बल्लेबाज़ 2 गेंदबाज़ और 1 ऑलराउंडर का नाम शामिल है.
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)
लिस्ट में पहला नाम वॉशिंगटन सुंदर का आता है, जिन्हें एशिया कप 2023 के फाइनल मे रवींद्र जडेजा की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया था. हालांकि लो स्कोरिंग मैच के कारण उन्हें बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी करने का मौका नहीं मिला. उम्मीद थी कि उन्हें विश्व कप 2023 की टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन इस खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
अब ऐसा लग रहा है कि इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल होगी. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैच में 265 रन बनाने के साथ-साथ 6 विकेट, वनडे में 18 मैच खेलते हुए उन्होंने 251 रनों के साथ 16 विकेट हासिल किया है, जबकि 37 टी-20 मैच में सुंदर ने 107 रन के अलावा 29 विकेट झटके हैं.