ऑस्ट्रेलिया को हराकर भी T20 विश्वकप नहीं जीत पाएगा भारत!, रोहित-द्रविड़ की यह 3 गलतियां बनेगी जीत में रोड़ा
Published - 27 Sep 2022, 05:53 PM

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में अब 19 ही दिन बचे हैं। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच भारतीय टीम (Team India) भी इस मेगा टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करती हुई नजर आ रही है। टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप से पहले टी20 सीरीज खेल अपनी जीत की तैयारी पुख्ता कर रही है।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरा किया, जिसमें उसकी तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हार हुई। वहीं, अब दक्षिण अफ्रीका भारत (Team India) दौरे के लिए आने वाला है। टीम (Team India) भले द्विपक्षीय श्रृंखला में जीत हासिल कर रही है, लेकिन इसके बावजूद उसके टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की संभावना बहुत ही कम नजर आ रही है।
इसकी वजह है टीम (Team India) के कप्तान और हेड कोच की रणनीतियां। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनकी तीन ऐसी रणनीतियां सबके समीक्ष आई, जिसको देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि कोच और कप्तान के फैसले टीम (Team India) को टूर्नामेंट में हार दिला सकते हैं। तो आइए डालते हैं उन गलत रणनीतियों पर नजर.......
Team India को महंगी पर सकती है रोहित-द्रविड़ की ये 3 गलत रणनीतियां
केएल राहुल के विकल्प के रूप में नहीं है कोई खिलाड़ी
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की सबसे बड़ी गलत रणनीति जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की हार का कारण साबित हो सकती है, वो है केएल राहुल की रिप्लेसमेंट। आगमी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम ने दो ही ओपनर को अपने दल में जगह दी है। टीम के पास बतौर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और खुद कप्तान रोहित शर्मा मौजूद होंगे। लेकिन इन दोनों के अलावा भारत के पास कोई और सलामी बल्लेबाज नहीं होगा।
अब अगर टूर्नामेंट में किसी भी कारण से केएल राहुल टीम के लिए उपस्थित नहीं हो पाते हैं, तो टीम के पास ऐसा और कोई खिलाड़ी नहीं होगा जो उनकी जगह ले सके। हालांकि टीम के ईशान किशन के रूप में एक और विकल्प था। लेकिन उनका चयन नहीं किया गया। ऐसे में केएल राहुल की रिप्लेसमेंट टीम की हार की वजह साबित हो सकती है।
बार-बार महंगे साबित हो रहे भुवनेश्वर कुमार अभी भी टीम में
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। वो टीम के लिए लगातार फ्लॉप प्रदर्शन दिखा रहे हैं। इसके बावजूद टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ उन्हें टीम में जगह दे रहे हैं। भुवी कई मुकाबलों में टीम की हार की वजह बने हैं। हाल ही में हुए एशिया कप में भी यह गेंदबाज टीम की जीत की राह का पत्थर बना। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में कुमार ने अपने कोटे के 4 ओवरों में कुल 52 रन लुटाए और एक भी सफलता हासिल नहीं की।
ये गेंदबाजी शुरुआती ओवर में भले ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हो, लेकिन डेथ ओवर्स में पूरी तरह से फेल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ पिछले मुकाबलों में देखने को मिला है। एशिया कप 2022 में भी भुवनेश्वर ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ 19वें में खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने 19वें ओवर में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ क्रमश: 19 रन और 16 रन दिए।
पिछले कुछ समय में उनकी गेंदबाजी के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली और वो टीम की हार का कारण साबित हुए। इसके बाद भी उन्हें कप्तान और कोच टीम में जगह दे रहे हैं। ऐसे में बड़े टूर्नामेंट में भुवनेश्वर भारत की हार का कारण बने कोच-कप्तान की रणनीति को गलत साबित कर सकते हैं।
रवि बिश्नोई की जगह फ्लॉप नजर आ रहे युजवेन्द्र चहल को मौका
युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया (Team India) की हार की एक और वजह साबित ही सकते हैं। चहल पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2022 में तहलका मचाने वाला ये खिलाड़ी पिछली कुछ पारियों में बहुत ही बुरी तरह से फ्लॉप हो रहा है। इसके बाद भी कप्तान और कोच उन्हें टीम में शामिल होने का मौका दे रहे हैं। उनके खराब प्रदर्शन की कहानी उनके आंकड़े खुद बयां कर रहे हैं।
उन्होंने आईपीएल के बाद से भारत के लिए खेले गए 14 टी20 मुकाबलों में 14 विकेट ही हासिल की है। वहीं, अगर उनके इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 19 टी20 मुकाबलों में 21 विकेट अपने नाम दर्ज की है। चहल के इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हे टीम में लगातार जगह मिल रही है। जबकि टीम के पास रवि बिश्नोई जैसे धाकड़ स्पिनर का भी विकल्प है। ऐसे में रोहित और राहुल का ये फैसला टी20 वर्ल्ड में टीम की जीत की रास्ते का कांटा बन सकता है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर