किवी दिग्गज ऑलराउंडर ने माना, क्रिकेट को है भारत की जरुरत, बताई बड़ी वजह

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है। Team India के खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेरते हैं। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि भारतीय क्रिकेट विश्व क्रिकेट में राजस्व का बड़ा हिस्सा देता है। वहीं भारत टेस्ट क्रिकेट पर भी उतना ही ध्यान देता है, जितना कि अन्य फॉर्मेट पर देता है। अब न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिचर्ड हैडली ने कहा है कि क्रिकेट को भारत की जरुरत है।

टेस्ट क्रिकेट में भारत ने दिया है शानदार योगदान

team india

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट मैच में बेहद निराशाजनक हार का सामना किया था। जब पूरी टीम सिर्फ 36 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। मगर फिर अगले मैच से Team India ने शानदार वापसी की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस बड़ी सीरीज का उदाहरण देते हुए सर रिचर्ड हैडली ने भारतीय टीम के टेस्ट में दिए योगदान की सराहना की। उन्होंने द टाइम्स आफ इंडिया से बातचीत कहा,

"लेकिन भारत ने टेस्ट क्रिकेट के लिए भी शानदार योगदान दिया है। ऐसा उसने सभी फॉर्मेट के साथ किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका टेस्ट प्रदर्शन शानदार था। 36 पर ऑल आउट होने के बाद जो वापसी की, वह कमाल का था। उन्होंने शानदार वापसी की और टेस्ट क्रिकेट एक बार फिर जीवंत हो गया। ऑस्ट्रेलिया में उनकी उपलब्धि शानदार थी, खास तौर पर इतने सारे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने लायक था। यह दिखाता है कि भारत के पास प्रतिभाशाली युवाओं की भरमार है, चाहे कोई भी फॉर्मेट हो।"

क्रिकेट को भारत की जरुरत

दुनियाभर में क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं भारत में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला खेल क्रिकेट है और बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है। जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की भी राजस्व से सहायता करता है। सर हैडली ने आगे कहा,

"इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत क्रिकेट के लिए काफी राजस्व उत्पन्न करता है। भारत के बिना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का चेहरा अलग होता। इसलिए क्रिकेट को भारत की जरूरत है।"

बेहतर तैयारी वाली टीम दर्ज करेगी जीत

team india

Team India-न्यूजीलैंड के बीच आगामी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर सर रिचर्ड हैडली ने भविष्यवाणी की। हालांकि उन्होंने एक टीम को विजेता के रूप में नहीं चुना, बल्कि बताया कि किस परिस्थिति में किसे फायदा मिलेगा। हैडली ने कहा,

 "सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सी टीम बेहतर तैयारी के साथ उतरती है और खुद को इंग्लैंड की परिस्थिति के हिसाब से बेहतर ढंग से ढाल पाती है। मौसम भी अपना रंग दिखा सकता है। अगर वहां ठंड होती है तो न्यूजीलैंड को इसका फायदा हो सकता है। ड्यूक बॉल दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। खास तौर पर उनके लिए जो गेंद को स्विंग कराने में ज्यादा सक्षम हैं। इस मामले में न्यूजीलैंड के पास काफी अच्छे गेंदबाज हैं। इसमें साउथी, बोल्ट और जेमिसन शामिल हैं। अगर गेंद पिच पर सीम होती है तो दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।"

विराट कोहली आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप कोरोना वायरस