सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया आई सामने, मुंबई इंडियंस से खेलने वाले 4 स्टार प्लेयर्स शामिल

Published - 20 Jul 2025, 09:01 AM

Team India Came Forward For World Cup To Be Held In September 4 Star Players Playing For Mumbai Indians Included

Team India: इस साल भारतीय टीम को कई अहम सीरीज के साथ ही विश्वकप भी खेलना है, जोकि सिंतबर के आखिर में शुरू होने वाला है। भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) की मेजबानी में खेले जाने वाले विश्वकप के लिए शेड्यूल सामने आ चुका है। वहीं, अब भारतीय टीम (Team India) भी सामने आ गई है। एक कई स्टार खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। सिर्फ यही नहीं मुंबई इंडियंस के भी 4 स्टार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के बीच बोर्ड का बड़ा ऐलान, दिग्गज विकेटकीपर को बनाया टीम का नया हेड कोच

हरमनप्रीत कौर होंगी विश्वकप में Team India की कप्तान

Team India Came Forward For World Cup To Be Held In September 4 Star Players Playing For Mumbai Indians Included 1

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को इस साल सिंतबर के आखिर में वनडे विश्वकप खेलना है, इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है। इसका शेड्यूल सामने आने के बाद अब टीम इंडिया की स्क्वाड भी लगभग पक्की हो गई है। भारतीय टीम की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी हरमनप्रीत करने वाली हैं, तो स्मृति मंधाना टीम की उप-कप्तान होंगी। इसी के साथ ही अमनदीप कौर और यास्तिका भाटिया को विकेटकीपिंग का जिम्मा भी दिया जाएगा।

मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ी, Team India में शामिल?

भारतीय महिला टीम को सितंबर में विश्वकप खेलना है। इसके लिए घोषित की जाने वाली टीम में 4 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है। इसमें हरमनप्रीत कौर, अमनदीप कौर, पूजा वस्त्राकर और यास्तिका भाटिया शामिल हैं। ये चारों ही मुंबई इंडियंस की स्टार प्लेयर हैं।

  • हरमनप्रीत कौर- मुंबई इंडियंस की कप्तान और एक विस्फोटक मध्यक्रम की बल्लेबाज हैं, जिन्होंने WPL में 27 मैचों की 26 पारियों में 40.52 की औसत से 851 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक और 95 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है।
  • यास्तिका भाटिया- मुंबई इंडियंस की विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं जो अपनी तेज शुरुआत और ठोस तकनीक के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने WPL में 28 मैचों में 18.74 की औसत और 113.45 के स्ट्राइक रेट से 506 रन बनाए हैं, जिसमें 57 का उच्चतम स्कोर शामिल है।
  • पूजा वस्त्राकर- पूजा भी मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हैं, उन्होंने अब तक 17 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
  • अमनदीप कौर- मुंबई इंडियंस की ओर से अमनदीप कौर ने 29 मैचों में 209 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- महिला वनडे कप 2025 शेड्यूल का ICC ने किया ऐलान, जानिए वेन्यू और कितनी बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

वनडे विश्वकप के लिए संभावित भारतीय महिला टीम-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनदीप कौर (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, पुजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

वनडे विश्वकप 2025 में Team Indiaका शेड्यूल-

तारीख मैच वेन्यू समय
30 सितंबर भारत बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 3 बजे
5 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान कोलोंबो 3 बजे
9 अक्टूबर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वाइजैग 3 बजे
12 अक्टूबर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वाइजैग 3 बजे
19 अक्टूबर भारत बनाम इंग्लैंड इंदौर 3 बजे
23 अक्टूबर भारत बनाम न्यूजीलैंड गुवाहाटी 3 बजे
26 अक्टूबर भारत बनाम बांग्लादेश बेंगलुरु 3 बजे

डिसक्लेमर- मौजूदा समय में भारतीय महिला टीम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही बीसीसीआई इसका ऐलान कर सकती है।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हो गई फिक्स, सूर्या (कप्तान), शुभमन, अभिषेक, श्रेयस, हार्दिक, अक्षर...

ये भी पढ़ें- श्रीलंका दौरे के लिए तय हुए कप्तानों के नाम, रोहित के दोनों यार संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Tagged:

team india harmanpreet kaur ODI World Cup 2025 Womens World Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर