शुभमन (कप्तान), अभिषेक, सूर्या, पंत, हार्दिक, संजू... इंग्लैंड के साथ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Published - 04 Aug 2025, 02:19 PM | Updated - 04 Aug 2025, 02:30 PM

Team India

Team India: इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के पांचवें दिन भारतीय टीम ( Team India) को जीत के लिए जहां चार विकेट की दरकार है तो मेजबान को श्रृंखला 3-1 से जीतने के लिए 35 रन की जरूरत है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन नाबाद लौटे।

अब भारतीय गेंदबाजों की कोशिश इंग्लिश टीम को 35 रनों के अंदर ढेर करने की होगी। वहीं, इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) सामने आ चुकी है। इस दौरे के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि सूर्या बतौर खिलाड़ी टीम की जीत में अपना योगदान देते नजर आ सकते हैं।

शुभमन गिल होंगे कप्तान!

इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली थी, जिसके बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट में उनके उत्तराधिकारी के तौर पर चुना गया।

हालांकि, वर्तमान समय में वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं तो टी20 प्रारूप में सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। मगर इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में शुभमन गिल को फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

दरअसल, बीसीसीआई हमेशा से ही भारतीय क्रिकेट में एक कप्तान की रणनीति के साथ आगे बढ़ती आई है, ऐसे में यह नियम आगे भी जारी रह सकता है और आगामी दौरों पर शुभमन गिल को न सिर्फ टेस्ट और टी20 बल्कि वनडे टीम (Team India) की कमान भी सौंपी जा सकती है।

सूर्या बतौर खिलाड़ी दे सकते हैं योगदान

विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारत का नया कप्तान नियुक्त किया गया था क्योंकि तब रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली थी। जब से सूर्या कप्तान बने हैं तब से भारत ने एक भी सीरीज नहीं हारी है।

लेकिन अब चयनकर्ता सूर्या की जगह शुभमन गिल को टी20 टीम का कप्तान बना सकते हैं, जिसके बाद वह सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर टीम (Team India) में शामिल किए जा सकते हैं। जबकि शुभमन के कप्तान बनने के बाद वह मुश्किल स्थिति में उन्हें एक अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर सलाह देते भी नजर आ सकते हैं।

पंत की वापसी संजू को मौका

भारतीय टीम (Team India) के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जुलाई 2024 के बाद से टी20 फॉर्मेट में मौके नहीं मिले हैं। हालांकि, इसकी सबसे बड़ी वजह भी पंत का खराब प्रदर्शन ही रहा है, लेकिन अब उन्हें इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों में एक बार फिर आजमाया जा सकता है।

वहीं, संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मौका मिल सकता है, क्योंकि साल 2025 में भारत दौरे पर आई इंग्लिश टीम के खिलाफ संजू बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। वह न ही रन बना पा रहे थे और न ही टीम को बेहतर शुरुआत दिलाने में सफल हो रहे थे, जिसके चलते टीम को बेहतर शुरुआत नहीं मिल पा रही थी। हालांकि, कोच गंभीर और चयन समिति संजू को आखिरी बार खुद को साबित करने का मौका दे सकते हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए Team India की संभावित टीम

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप कप्तान), कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज 2026 का शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला टी201 जुलाई 2026
बैंक्स होम्स रिवरसाइड, डरहम
दूसरा टी204 जुलाई 2026
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
तीसरा टी207 जुलाई 2026ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
चौथा टी209 जुलाई 2026
सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल
पांचवां टी2011 जुलाई 2026
यूटिलिटा बाउल, साउथम्प्टन

इंग्लैंड दौरे पर मिला खेलने का मौका, लेकिन वेस्टइंडीज सीरीज से पहले 5 खिलाड़ियों को किया गया टीम इंडिया से ड्रॉप

Tagged:

shubman gill team india Suryakumar Yadav ENG vs IND cricket news England vs India
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर