टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया आई सामने, 15 सदस्यीय दल में 10 खूंखार ऑलराउंडर्स को मौका

Published - 20 Dec 2025, 11:00 AM | Updated - 20 Dec 2025, 11:01 AM

T20 World Cup

T20 World Cup: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 से जीत हासिल कर ली है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर सीरीज जीतने का शत प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा है, जबकि सीरीज समाप्त होने के अगले ही दिन टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) के लिए स्क्वाड भी सामने आ गया है, जिसमें चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर 10 खूंखार ऑलराउंडर्स को मौका दे सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं किन-किन प्लेयर्स को मौका मिल सकता है और किन को स्क्वाड से बाहर रहना पड़ सकता है।

सूर्या के पास कप्तानी, उप कप्तान के लिए चुना गया ये प्लेयर

आगामी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास रहने वाली है। सूर्या का कप्तान बनना पूरी तरह से फिक्स माना जा रहा है। बता दें कि, सूर्या पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करने वाले हैं।

सूर्या की कप्तानी में भारत ने हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब जीता था और सूर्या चाहेंगे कि वह टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतकर अपना नाम रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की लिस्ट में अपना नाम शुमार करें। वहीं, उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का चयन किया जा सकता है, जिन्हें हाल ही में इस प्रारूप की उप कप्तानी सौंपी गई है।

10 खूंखार ऑलराउंडर्स को मौका

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर आगामी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) के लिए स्क्वाड में 4 या 5 नहीं बल्कि पूरे 10 खूंखार ऑलराउंडर्स को स्क्वाड में मौका दे सकते हैं। इसमें हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा जैसे पांच प्रोपर ऑलराउंडर होंगे तो अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल जैसे प्लेयर्स शामिल हैं जो वक्त आने पर गेंदबाजी में मोर्चा संभाल सकते हैं। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा पार्ट टाइम स्पिनर हैं तो अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा अच्छी खासी गेंदबाजी करने की काबिलियत रखती है।

अगर कोच गंभीर ने नहीं छोड़ा इस खिलाड़ी का मोंह, तो टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में मिल सकती हार

कब होगा आधिकारिक टीम का ऐलान?

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान 20 दिसंबर को किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पत्रकार वार्ता करते हुए स्क्वाड की आधिकारिक घोषणा करेंगे।

बता दें कि, विश्व कप के लिए रिंकू सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल जैसे प्लेयर्स का चयन मुश्किल माना जा रहा है। जबकि, चयनकर्ता केवल उन्हीं प्लेयर्स पर दांव लगाएंगे, जो हाल में लगातार टी20 क्रिकेट खेलते आ रहे हैं।

T20 World Cup के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

ये है वो बड़ा कारण, जिसके चलते सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया ही जीत पाएंगी टी20 वर्ल्ड कप 2026

Tagged:

shubman gill team india Gautam Gambhir T20I World Cup 2026
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

सूर्यकुमार यादव।

महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा।
GET IT ON Google Play