शुभमन (कप्तान), केएल, यशस्वी, तिलक वर्मा, कुलदीप... वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने
Published - 03 Aug 2025, 12:55 PM | Updated - 03 Aug 2025, 01:11 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में इंग्लैंड दौरे पर है। इस सीरीज से ही भारतीय टीम के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत हुई है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया जीत हासिल करने में नाकाम रही है। अब तक भारतीय टीम ने सीरीज में सिर्फ एजबेस्टन में जीत हासिल की है। ओवल टेस्ट में टीम इंडिया को सीरीज में हार से बचने के लिए जीत हासिल करनी होगी। टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा समाप्ति की ओर है।
इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जहां पर एक बार फिर से शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम का स्क्वाड सामने आया है।
इसमें शुभमन गिल की कप्तानी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल धूम मचाते नजर आएंगे। तो तिलक वर्मा को सीरीज में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। वहीं, कुलदीप को भी दोनों मैचों में खेलने का मौका मिल सकता है।
अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी Team India
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड टीम के बीच में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। अक्टूबर में इस सीरीज का आगाज होगा। टीम इंडिया की मेजबानी में 2 अक्टूबर से पहला टेस्ट मैच और 10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस घरेलू सीरीज में शुभमन गिल ही टीम के कप्तान होंगे। वहीं, इंजरी से वापसी कर एक बार फिर से ऋषभ पंत टीम की उप-कप्तानी संभालेंगे।
तिलक वर्मा को मिल सकता है डेब्यू का मौका

भारतीय टीम के वेस्टइंडीज की स्क्वाड में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में दो शतक लगातार सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जिसके चलते मीडिल ऑर्डर में उन्हें स्थान मिल सकता है। तिलक वर्मा भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में टीम का हिस्सा हैं। जहां पर वो अच्छा परफॉर्म भी कर रहे हैं।
टीम इंडिया (Team India) के टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल के साथ ही ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी संभालते दिखाई देंगे। इंग्लैंड सीरीज में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने टीम के टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी संभाली थी। जिसके बाद घरेलू सीरीज में भी उन्हें टीम टॉप ऑर्डर में उतारा जा सकता है।
श्रेयस अय्यर की भी हो सकती है Team India में वापसी
लगातार रन बनाने के बाद भी सेलेक्टर्स ने श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे पर स्थान नहीं दिया था। लेकिन अब वेस्टइंडीड के खिलाफ उन्हें वापसी करने का मौका मिल सकता है। वहीं, मुमकिन है कि इस घरेलू सीरीज में अभिमन्यु ईश्वरन को खेलने का मौका मिले। वो लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड का हिस्सा हैं। लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है।
भारत में सीरीज होने के चलते रवींद्र जडेजा के साथ ही अक्षर पटेल भी इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं। ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के सेकेंड ऑप्शन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, तनुष कोटियान को भी इस सीरीज में मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी मुख्य रुप से इस सीरीज में तेज गेंदबाजी का जिम्मा उठाते दिख सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित स्क्वाड-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शेड्यूल-
टेस्ट | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 2-6 अक्टूबर | नरेंद्र मोदी स्टेडियम |
दूसरा टेस्ट | 10-14 अक्टूबर | अरुण जेटली स्टेडियम |
डिसक्लेमर- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ स्क्वाड (Team India) का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में इस टीम में कुछ फेर बदल से साथ टीम की स्क्वाड जारी की जा सकती है। ये टीम एक्सपर्ट्स के बात करके तैयार की गई है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर