श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित नहीं शुभमन की अगुवाई में ये 17 खिलाड़ी पकड़ेंगे कोलंबो की फ्लाइट
Published - 11 Jul 2025, 04:33 PM | Updated - 11 Jul 2025, 05:10 PM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। लेकिन अब ये सीरीज अगले साल सितंबर के लिए स्थगित कर दी गई है। अब टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ सीरीज के स्थान पर श्रीलंका के लिए सीरीज खेलेगी।
इस दौरे पर वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में नहीं, बल्कि भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथ में होगी। जिसके लिए 17 खिलाड़ियों की टीम रवाना हो सकते हैं।
शुभमन गिल की कप्तानी में होगी श्रीलंका दौरा
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को इस साल अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। लेकिन अब ये सीरीज अगले साल अगस्त के लिए टाल दी गई है। जिसके बाद अब टीम इंडिया का अगस्त में समय बचा हुआ है।
वहीं, श्रीलंका की क्रिकेट लीग भी स्थगित हो गई है। श्रीलंका की स्थानीय मीडिया न्यूजवायर का दावा है कि इसी समय के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच में सीरीज खेली जाएगी। जिसमे तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज होगी।
प्रभसिमरन सिंह को मिल सकता है श्रीलंका सीरीज में मौका
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा को आराम देकर शुभमन गिल को वनडे में भी कप्तानी दी जा सकती है। वो यशस्वी जायसवाल के साथ सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए अच्छी बल्लेबाजी करने वाले प्रभसिमरन सिंह को भी सीरीज में मौका मिल सकता है।
विराट कोहली तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वहीं, श्रेयस अय्यर को नंबर-4 और हार्दिक पांड्या को नंबर-5 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मिल सकती है।
ध्रुव जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग!
श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। वहीं, विकेटकीपिंग के लिए ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है। ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ियों को इंग्लैंड सीरीज पर व्यस्तता को देखते हुए आराम दिया जा सकता है। वहीं, रियान पराग और अक्षर पटेल को भी टीम (Team India) में मौका मिल सकता है।
इस सीरीज में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्वोई के पास स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, तेज गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी के कंधों पर होगा। इसी के साथ ही गौतम गंभीर इस सीरीज में हर्षित राणा को भी मौका दे सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
श्रीलंका के खिलाफ Team India की संभावित 17 खिलाड़ियों की टीम
ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर