न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया आई सामने, 7 शादीशुदा खिलाड़ियों को जगह

Published - 08 Dec 2025, 12:44 PM | Updated - 08 Dec 2025, 01:15 PM

Team India

Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड सामने आ गया है। अगले महीने से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) पूरी तरह से तैयार है और केवल उन्हीं खिलाड़ियों को इस दल में शामिल किया जाएगा जो कि फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के स्क्वाड का हिस्सा होंगे। टूर्नामेंट और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 7 शादीशुदा खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है।

ये खिलाड़ी होंगे कप्तान-उप कप्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज और आगामी टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास रह सकती है। जब से सूर्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है तब से उन्होंने न ही कोई द्विपक्षीय सीरीज हारी है और न ही उनकी कप्तानी में भारत (Team India) को एशिया कप 2025 का खिताब गंवाना पड़ा था।

यही कारण है कि बीसीसीआई उनपर टी20 विश्व कप 2026 जितने की जिम्मेदारी सौंप सकती है। जबकि इससे पहले खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भी सूर्या को ही कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। वहीं, उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का चयन किया जा सकता है, जिन्हें भविष्य में टी20 प्रारूप का कप्तान भी माना जा रहा है, लेकिन सूर्या की मौजूदगी में वह उप कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।

7 शादीशुदा खिलाड़ियों को जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के स्क्वाड में सात शादीशुदा खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है। इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं।

संजू और जितेश का चयन विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर होने की उम्मीद है, क्योंकि ये दोनों प्लेयर्स काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जहां संजू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में रनों का अंबार लगा रहे हैं तो जितेश का बल्ला भी इस घरेलू प्रतियोगिता में जमकर आग बरस रहा है।

जवान खिलाड़ी कप्तान, बुढ़ा प्लेयर उपकप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान फाइनल

कब शुरू हो रही है द्विपक्षीय सीरीज?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से हो रही है, जो कि 31 जनवरी तक खेली जाएगी। पांच मैचों की इस श्रृंखला में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जो कि आगामी टी20 विश्व कप 2026 के दल का भी हिस्सा होंगे।

बता दें कि, सीरीज का आखिरी मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा, जिसके बाद 7 फरवरी से आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत हो जाएगी। भारत (Team India) के पास टूर्नामेंट से पहले मजबूत तैयारी करके बैक टू बैक दूसरा टी20 विश्व कप जीतने का शानदार मौका होगा।

Team India का संभावित स्क्वाड द्विपक्षीय सीरीज और टी20 विश्व कप 2026 के लिए

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

कोच गंभीर की बढ़ी टेंशन, अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले 3 खिलाड़ी हुए चोटिल, अगले 3-4 महीनों के लिए बाहर

Tagged:

IND vs NZ team india T20 World Cup New Zealand T20 Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

21 जनवरी 2026 को।

7 जनवरी 2026।