इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित-विराट-बुमराह समेत शमी ड्रॉप

Published - 03 Aug 2025, 01:32 PM | Updated - 03 Aug 2025, 02:03 PM

Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। पहली पारी में 224 रन ढेर होने वाली टीम इंडिया (Team India) ने दूसरी पारी में धमाकेदार वापसी की और मेजबान को 374 रन का विशालकाय लक्ष्य जीत के लिए दिया।

जबकि 50 के स्कोर पर वह जैक क्रॉली का विकेट गंवा चुका है। ऐसे में जीत की प्रबल दावेदार शुभमन एंड कंपनी मानी जा रही है। वहीं, इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भी टीम इंडिया (Team India) सामने आ चुकी है, जिसमें रोहित-विराट-बुमराह समेत मोहम्मद शमी को ड्रॉप कर दिया गया है, जबकि टीम का कप्तान भी बदल गया है।

रोहित-विराट-बुमराह समेत शमी ड्रॉप

इंग्लैंड में खेली जाने वाली तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम (Team India) के वनडे कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को ड्रॉप किया जा सकता है।

दरअसल, रोहित शर्मा का फॉर्म काफी लंबे समय से चिंता का विषय बना हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह बल्ले से अधिक कमाल नहीं दिखा सके थे, जबकि विराट कोहली का भी हाल कुछ ऐसा रहा था। जबकि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है तो मोहम्मद शमी की टीम (Team India) से छुट्टी की जा सकती है।

34 साल के शमी का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई व्हाइट बॉल सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद खराब रहा था। वह न ही रनों पर अंकुश लगाने में सफल हो पा रहे थे, जबकि वह विकेट भी नहीं निकाल रहे थे। अब टीम प्रबंधन मोहम्मद शमी की जगह युवा गेंदबाजों के साथ आगे बढ़ने का फैसला कर सकता है।

शुभमन गिल होंगे Team India के कप्तान!

रोहित शर्मा को अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से ड्रॉप किया जाता है तो फिर उनकी जगह व्हाइट बॉल क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है।

गिल वनडे प्रारूप में काफी लंबे समय से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में वह पहले ही अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं। गिल ने इंग्लैंड में इंग्लिश टीम को कांटे की टक्कर दी है, जिसके बाद उनका भविष्य में सभी प्रारूपों का कप्तान बनना तय माना जा रहा है।

टेस्ट के बाद अब उन्हें वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है और टी20 विश्व कप 2026 के बाद उन्हें टी20 टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता गिल को कब वनडे टीम (Team India) का कप्तान बनाने का ऐलान करते हैं।

कब खेली जाएगी ODI श्रृंखला?

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज की तारीखों का ऐलान हो चुका है। भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 16 जुलाई 2026 को बर्मिंघम में खेला जाएगा।

वहीं, दूसरे मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी 16 जुलाई को सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ को सौंपी गई है। वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 19 जुलाई को क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा। बता दें कि, वनडे सीरीज के अलावा टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है।

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, मंयक यादव।

वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल:

मैचतारीखस्थान
पहला वनडे14 जुलाई, 2026एजबेस्टन, बर्मिंघम
दूसरा वनडे16 जुलाई, 2026
सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
तीसरा वनडे19 जुलाई, 2026लॉर्ड्स, लंदन

दलीप ट्रॉफी की टीम में विराट की एंट्री, ईशान किशन की कप्तानी में खेलते हुए बरसाएंगे रन

Tagged:

team india india vs england cricket news odi series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर