ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ खुलासा, ऋषभ,जसप्रीत, सिराज, केएल, गिल के बिना ही उड़ान भरेंगे कप्तान सूर्या
Published - 12 Aug 2025, 10:48 AM | Updated - 12 Aug 2025, 11:17 AM

Australia T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय बोर्ड अपनी रणनीतियां तैयार करने में जुट गया है। बोर्ड ने टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी एक बार फिर विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंप हैं तो कई खिलाड़ियों का पत्ता टी20 टीम से काटे जाने की भी संभावना है।
ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और शुभमन गिल को टी20 में वापसी के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों सीरीज (Australia T20 Series) की शुरुआत 29 तारीख से होने जा रही है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं, क्योंकि अगले साल फरवरी-मार्च में टी20 विश्व कप 2026 खेला जाना है, जिसके चलते यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है।
सूर्या को फिर मिली कमान
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को साल 2024 में पहली बार टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। तब से वह टीम इंडिया को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में लीड करने की भूमिका निभा रहे हैं।
हालांकि, सूर्या ने हाल ही में स्पोर्ट्स हार्निया की एक सर्जरी करवाई थी, जिससे वह काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं और वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जमकर अभ्यास कर रहे हैं।
उम्मीद की जा रही है कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया (Australia T20 Series) दौरे से पहले पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं। इस साल दूसरी बार होगा, जब सूर्या टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर मैदान पर खेलते नजर आएंगे।
गिल-पंत को किया नजरअंदाज!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज (Australia T20 Series) से टेस्ट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल और उप कप्तान ऋषभ पंत को बाहर किया जा सकता है। दरअसल, शुभमन गिल ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
वहीं, हाल कुछ टीम इंडिया के उप कप्तान ऋषभ पंत है, जिन्हें काफी लंबे समये से टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिला है। पंत को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खुद को साबित करने के पर्याप्त मौके दिए हैं, लेकिन वह हर बार खुद को साबित करने से चूक जाते हैं, ऐसे में पंत की जगह अन्य खिलाड़ी पर बीसीसीआई दांव लगा सकती है।
बुमराह-सिराज भी बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सर्वाधिक गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज के तौर पर उभरे थे, ऐसे में उनका टी20 टीम में खेलते नजर आना बेहद मुश्किल लग रहा है। सिराज एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज थे, जिन्हें सभी पांच के पांच मैचों में शामिल किया गया था।
अब ऐसे में उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है। वहीं, हाल टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ तीन टेस्ट खेले थे तो दो में उन्हें आराम दिया गया था। मगर अब उन्हें टी20 फॉर्मेट से भी आराम दिया जा सकता है, क्योंकि इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबले खेले हैं, जिसमें बुमराह का फिट होना बेहद जरूरी है।
29 से शुरू होगी Australia T20 Series
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज (Australia T20 Series) की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी। वहीं, दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाएगा, तो तीसरा मैच 2 नवंबर को होगा। 6 नंवबर को सीरीज का चौथा मैच आयोजित होगा, तो 8 नवंबर को श्रृंखला का आखिरी मैच खेला जाएगा।
इस सीरीज में सूर्या का कप्तान बने रहना तय माना जा रहा है, तो विपक्षी टीम की बागडोर मिचेल मार्श के हाथों में रहने की उम्मीद है। जबकि मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जोड़ी भारतीय बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा ऑस्ट्रेलियन (Australia T20 Series) पिचों पर लेते दिखाई दे सकते हैं।
Australia T20 Series के लिए भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, हर्षित राणा।
नोट: हमारे द्वारा बनाई गई ये टीम केवल संभावित है। BCCI ने ऑफिशियल टीम का ऐलान नहीं किया है।
भारत के Australia T20 Series का शेड्यूल:
मैच | तारीख | स्थान |
पहला टी20 | 29 अक्टूबर 2025 | मनुका ओवल, कैनबरा |
दूसरा टी20 | 31 अक्टूबर 2025 | मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड |
तीसरा टी20 | 2 नवंबर 2025 | बैलेरीव ओवल, होबार्ट |
चौथा टी20 | 6 नवंबर 2025 | गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, करारा |
पांचवां टी20 | 8 नवंबर 2025 | द गाबा, ब्रिस्बेन |
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, बिना कप्तान के बोर्ड ने उतारी टीम
Tagged:
Suryakumar Yadav india vs australia harshit rana varun chakravarthy rishbh pant Australia T20 Seriesऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर