ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, बिना IPL खेले 17 वर्षीय स्टार बैटर ने बनाई 15 सदस्यीय दल में जगह
Published - 22 Jul 2025, 10:40 AM | Updated - 22 Jul 2025, 10:48 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों इंग्लैंड में हैं. इस बीच शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जंग जारी है. भारतीय टीम लॉर्ड्स में 22 रनों से हारने के बाद मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे में मुकाबले में हर हाल में बाउंस बैक करना चाहेगी. वहीं इस दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है.
जहां 3 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे. इस वनडे सीरीज में एक ऐसे 17 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. जिसका अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में पर्दापण नहीं हुआ है. आइए एक नजर भारत (Team India) के संभावित स्क्वाड पर डाल लेते हैं.
अक्टूबर में Team India ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी 3 वनडे
टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है. इस दौरान 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. जिसमें स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट की टीम में वापसी हो सकती है.
वहीं इस सीरीज के शुरु होने से पहले जूनियर भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) भी 30 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया ए के साथ भिड़ेगी. इस दौरान इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 3 अनऑफिशियली 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
17 वर्षीय इस खिलाड़ी को स्क्वाड में मिल सकती है जगह
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ी चयनकर्ता एक प्रतिभाशाली 17 वर्षीय खिलाड़ी को इंडिया ए के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. उस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड दौरे पर काफी प्रभावित किया है. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुने जाने की पूरी संभावना बनती दिख रही है. हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू (Abhigyan Kundu) की. जिनकी बल्लेबाजी में परिपक्वता दिखती है.
बता दें कि अभिज्ञान की बल्लेबाजी शैली संयमित और आक्रामक दोनों का मिश्रण है, जिसकी वजह से वह भविष्य में स्टार बल्लेबाज बना सकते हैं. ऐसे में उनके पास सुनहरा मौका होगा कि इंग्लैंड में धुआंधार रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी अपनी बल्लेबाजी की गहरी छाप छोड़े. अगर, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उनके बल्ले से रन निकलते हैं तो उनके लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे खुल सकते हैं.
भारत अंडर‑19 दौरे पर किया प्रभावित
आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर हैं. इस दौरान 2 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले गए. इस सीरीज में चयनकर्ताओं ने पहली बार अभिज्ञान कुंडू (Abhigyan Kundu) को भारत अंडर-19 टीम में शामिल किया. इस सीरीज में कुंडू ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी मास्टर क्लास दिखाई.
जब टीम इंडिया मुश्किल परिस्थिति में थी तो कुंडू ने अपनी सूझबूझ का परिचय और नाबाद 34 गेंदों में 45 रन की मैच विनिंग पारी खेली. उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया था. वहीं वनडे सीरीज छाप छोड़ने के बाद पहले टेस्ट में शानदार लय में दिखे.
उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रनों की पारी. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से बता दिया है कि प्रतिभा के धनी है. ऐसे में चयनकर्ता युवा प्लेयर को ऑस्ट्रेलिया ए के विरूद्ध इंडिया ए के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. अगर इस सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, तो उनके लिए टीम इंडिया (Team India) के भी दरवाजे खुल सकते हैं.
IPL में अभी तक नहीं मिला मौका
आईपीएल के मेगा ऑक्शन पर फ्रेंचाइडियों की युवा खिलाड़ियों पर हमेशा से ही नजर रहती है जो नीलामी के अंत में युवा और टैलेंटेड खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना चाहती है. ऐसा ही कुछ मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी के साथ देखने को मिला था.
लेकिन, अभी तक आईपीएल टीमों ने अभिज्ञान कुंडू (Abhigyan Kundu) को नहीं चुना है। लेकिन उन्होंने हाल में जैसी बैटिंग का नमूना पेश किया है. उन्हें जल्द आईपीएल में किसी टीम से खेलने का मौका मिल सकता है, और अगर वो इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंंडिया (Team India) में भी जल्द डेब्यू करने का मौका पा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ भारत ए का संभावित स्क्वाड : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान) साई सुदर्शन, आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, देवदत्त पडिक्कल, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हर्षित राणा, सरफराज खान, मुशीर खान,अंशुल कंबोज, खलील अहमद, यश दयाल मानव सुथार, तनुष कोटियन.
यह भी पढ़े : IPL 2026 से आई बड़ी खबर, KKR के गेंदबाज हर्षित राणा को बनाया गया टीम का नया कप्तान
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर