एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्या की अगुवाई में ये 15 खिलाड़ी पकड़ेंगे दुबई की फ्लाइट
Published - 16 Jul 2025, 03:58 PM | Updated - 16 Jul 2025, 04:13 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: इस साल सिंतबर में एशिया कप 2025 का आयोजन होने वाला है। इस बार ये इवेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं, बीसीसीआई एशिया कप 2025 की मेजबानी करने वाला है। टी-20 टीम के भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ये इवेंट खेलने उतरेगी।
जल्द ही बीसीसीआई इसके शेड्यूल को अनाउंस कर सकती है। लेकिन इससे पहले ही एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए 15 खिलाड़ी फाइनल हो गए हैं, जोकि दुबई के लिए फ्लाइट पकडेंगे।
Asia Cup 2025 में सूर्या करेंगे कप्तानी!

भारतीय टीम के टी-20 फॉर्मेट में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं। रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद से सूर्यकुमार यादव ही टीम की कमान को संभाल रहे हैं। अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के जो भी ऑफिशियल्स पोस्टर सामने आए हैं, वहां पर बतौर भारतीय कप्तान सूर्या का नाम और फोटो प्रिंट है। ऐसे में साफ है बीसीसीआई टी-20 में अभी सूर्यकुमार यादव को ही मौका देना चाहती है।
सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम के कुल 15 खिलाड़ी दुबई के लिए उड़ान भर सकते हैं। दरअसल, इस बार एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है। लेकिन भारत में इवेंट होने की वजह पाकिस्तान द्वारा हाइब्रिड मॉडल की मांग हो रही है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को भारत नहीं भेजना चाहता है। ऐसे में मुमकिन है बीसीसीआई पूरा इवेंट ही यूएई में शिफ्ट कर सकता है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट की शुरुआत 10 सितंबर से हो सकती है।
केएल राहुल को मिलेगा विकेटकीपिंग का मौका
एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई टीम में बीसीसीआई कुल 6 बल्लेबाजों को शामिल कर सकती है। इसमें अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
इस इवेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ड्रॉप किया जा सकता है। बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को मौका मिल सकता है। वहीं, 15 खिलाड़ियों की टीम में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन को भी बतौर दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। बताते चले कि संजू सैमसन (Sanju Samson) पिछली कुछ सीरीज से टी-20 फॉर्मेंट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
4 ऑलराउंडर्स के साथ Asia Cup 2025 में उतर सकती है टीम इंडिया
एशिया कप 2025 में पार्टिसिपेट करने वाली टीमों के मद्देनजर भारतीय खेमे में कुल 4 ऑलराउंजर्स को मौका मिल सकता है। इसमें हार्दिक पांड्या,हर्षित राणा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है। वहीं, अगर गेंदबाजों की बात करें, तो रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती के पास स्पिन की जिम्मेदारी होगी और जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा पेस संभाल सकते हैं।
Asia Cup 2025 के लिए संभावित स्क्वाड-
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
डिसक्लेमर- Asia Cup 2025 के लिए अभी टीम की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। ये टीम एक्सपर्ट्स से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के आधार पर लिखी गई है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर