एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव हुए टीम से बाहर

Published - 02 Aug 2025, 02:30 PM | Updated - 02 Aug 2025, 02:47 PM

Team India Comes Forward For Asia Cup 2025 Suryakumar Yadav Left Out Of Team 1

Suryakumar Yadav : एशिया कप 2025 की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सिंतबर से होने वाली है। तमाम अटकलों के बाद ये बहुप्रतिक्षित टूर्नामेंट कुल 8 टीमों के बीच में खेला जाएगा। अगले साल होने वाली टी-20 विश्वकप के मद्देनजर ये टूर्नामेंट में भी टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं।

लेकिन अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आगामी एशियन टूर्नामेंट एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के कप्तान नहीं होंगे। इस टूर्नामेंट में बीसीसीआई किस टीम का ऐलान कर सकती है टाइम्स नाउ ने स्क्वाड भी जारी कर दी है। लेकिन सूर्यकुमार यादव के हाथ में टीम की कप्तानी क्यों नहीं होगी? जानिए...

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 में Suryakumar Yadav नहीं, बल्कि ये ऑलराउंडर करेगा भारत की कप्तानी! गंभीर से है 36 का आंकड़ा

Suryakumar Yadav को लगा झटका, नहीं मिलेगी एशिया कप 2025 की कप्तानी?

Team India Comes Forward For Asia Cup 2025 Suryakumar Yadav Left Out Of Team

भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथ में एशिया कप 2025 में टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी, ये कहा जा रहा था। लेकिन अब रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव को टीम के बाहर रखा जाएगा। दरअसल, हाल ही में सूर्या का हर्निया का ऑपरेशन हुआ है।

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के समय SKY भी इंग्लैंड पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पहले विंबलडन का आनंद लिया और फिर ऑपरेशन कराया। रिपोर्ट्स में दावा है कि 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप तक वो फिट नहीं हो पाएंगे।

हार्दिक पांड्या कर सकते हैं Suryakumar Yadav की जगह कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथ में एशिया कप 2025 में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी हो सकती है। हार्दिक टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और टी-20 विश्व कप के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा भी हैं।

सिर्फ यही नहीं, हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान को भी संभाला है। वो आईपीएल में भी अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिला सकते हैं। जिसके बाद टाइम्स नाउ की खबर में दावा किया गया है कि हार्दिक को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

टीम इंडिया जीत की दावेदार

भारतीय टीम एक बार फिर से एशिया कप 2025 जीतने की प्रबल दावेदार है। इस एशियन इवेंट में भारतीय टीम ने ही सबसे ज्यादा जीत हासिल की है। इस बार इवेंट भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। हालांकि, इसका आयोजन भारत में नहीं बल्कि यूएई में होगा, कुल 8 टीमें इसमें पार्टिसिपेट करने वाली हैं। जल्द ही सभी टीमें अपनी स्क्वाड का ऐलान भी कर सकती हैं।

एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड-

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/यश दयाल/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

Asia Cup 2025 में भारत का शेड्यूल

तारीखमैच
10 सितंबरभारत बनाम यूएई
14 सितंबरभारत बनाम पाकिस्तान
19 सितंबरभारत बनाम ओमान

डिस्क्लेमर- मौजूदा समय में एशिया कप के लिए अभी टीम की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक एशियन टूर्नामेंट के लिए इस स्क्वाड को चुना जा सकता है। जल्द ही बोर्ड की ओर से टीम का ऐलान हो सकता है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, Suryakumar Yadav की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी पकड़ेंगे ढाका की फ्लाइट

Tagged:

team india Asia Cup 2022 Suryakumar Yadav hardik pandya bcci cricket news
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर