एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, बिना केएल, गिल, यशस्वी, पंत, बुमराह, सिराज के UAE के लिए उड़ान भरेंगे कप्तान सूर्या
Published - 10 Aug 2025, 01:58 PM | Updated - 10 Aug 2025, 02:04 PM

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैड दौरे से लौटने के बाद 9 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियों की तैयारियों के लिए कमर कस ली है. इस बार एशिया कप के लिए टीम इंडिया के कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
साल 2023 में भारत को चैपियन बनाने वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली और सिराज टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि केएल, गिल, यशस्वी, पंत, बुमराह को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कि किस कारण से इन प्लेयर्स को मौका नहीं जाएगा.
Asia Cup 2025 में सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी
भारत ने साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2023 का खिताब जीता था. वहीं हिटमैन के बाद सूर्यकुमार यादव टी20 में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं अब बसीसीआई उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कप्तान चुन सकता है.
सूर्या के टी20 प्रारूप में कप्तानी के आंकड़े कमाल के हैं. उन्होंने 22–23 टी20I मैचों में भारत की कप्तानी संभाली है. इस दौरान भारत को 18 जीत, 4 हार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इस बीच 1 मैच टाई रहा.
यादव की कप्तानी की जीत प्रतिशत लगभग 80.76 फीसद है. ऐसे में सूर्या एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का टाइटल जीत अपनी कप्तानी में एक ओर उपलब्धि जोड़ना चाहेंगे.
केएल, गिल, यशस्वी, पंत, बुमराह और सिराज होंगे बाहर!
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत का स्क्वाड कैसा होगा ? किन प्लेयर्स को जगह मिल सकती है और कौन से खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उस पर क्रिकेट प्रेमियों के अपने अपने मत हैं. हालांकि, 9 सितंबर से शुरु हो एशिया कप 28 सितंबर चक चलेगा.
इस टूर्नामेंट के बाद भारत को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसकी वजह से चयनकर्ता अपने सीनियर खिलाड़ियों की फिटनेस और इंजरी को ध्यान में रखते हुए आराम दे सकता है.
इस लिस्ट में स्टार बल्लेबाज केएल, गिल, यशस्वी, पंत, बुमराह और सिराज का नाम शामिल किया जा सकता है. टेस्ट में खिलाड़ी भारतीय टीम की रीढ़ माने जाते हैं. इंग्लैंड दौरे पर देखा गया कि इन प्लेयर्स ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैड टीम के दांत खट्टे कर दिए थे. जिसरी वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इन प्लेयर्स से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
तारीख (दिन) | मुकाबला | वेन्यू | मैच टाइम |
10 सितम्बर (बुधवार) | भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई | शाम 6 बजे (स्थानीय समय) 7:30 PM IST |
14 सितम्बर (रविवार) | भारत बनाम पाकिस्तान | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई | शाम 6 बजे (स्थानीय समय) 7:30 PM IST |
19 सितम्बर (शुक्रवार) | भारत बनाम ओमान | शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी | शाम 6 बजे (स्थानीय समय) 7:30 PM IST |
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित दल
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें
Tagged:
indian cricket team kl rahul Suryakumar Yadav yashasvi jaiswal jasprit bumrah Rishbah Pant Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर