अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, केएल(कप्तान), बुमराह(उपकप्तान), रोहित, कोहली, ईशान किशन....
Published - 17 Nov 2025, 09:13 AM | Updated - 17 Nov 2025, 09:49 AM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया। भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते मेजबान टीम (Team India) के हाथों 30 रनों से करारी शिकस्त लगी।
इसी बीच 30 नवंबर से खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है, जिसमें काफी सारे बदलाव देखने मिल सकते हैं। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में विस्तार से बताते हैं।
अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जानी है। इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मुकाबले की मेजबानी की जिम्मेदारी रायपुर के मैदान को सौंपी गई है। इसके बाद 6 दिसंबर को दोनों टीमें तीसरे वनडे मैच के लिए विशाखापट्टनम में एक-दूसरे के आमने-सामने होगी। इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में कई स्टार खिलाड़ियों को एंट्री मिल सकती है।
केएल राहुल बन सकते हैं टीम के कप्तान
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। भारत की वनडे टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल कोलकाता में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें मैच बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा।
वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाली तीन मैच की एकदिवसीय से भी पत्ता कट सकता है। ऐसे में संभावना है कि केएल राहुल टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आए।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लंबे समय बाद कमबैक किया था और शानदार प्रदर्शन कर अपने फॉर्म में होने का नमूना पेश किया।
लिहाजा, अब एक बार फिर इन दोनों स्टार खिलाड़ियों से तूफ़ानी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। यदि शुभमन गिल चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन को मौका मिल सकता है। पिछले तीन सालों से वह टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अन्य बल्लेबाजों की बात की जाए तो युवा धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में चुना जा सकता है।
जबकि नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिल सकती है। एशिया कप 2025 में इंजरी के बाद हार्दिक पंड्या इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया (Team India) में वापसी करेंगे। अनफिट होने के चलते वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अंत में नजर डाली जाए वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजी क्रम की तो इसमें कई खूंखार खिलाड़ियों को जगह मिलने की आशंका है। जहां तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा का चयन हो सकता है, तो वहीं कुलदीप यादव को टीम में स्पिनर के रूप में मौका मिल सकता है। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल भी भारतीय टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी का विकल्प होंगे।
दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: कोलकाता में हार के बाद दूसरे टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, पंत, साई, केएल, सिराज....
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।