World Cup 2023 के बाद 5 खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया के दिग्गजों की छुट्टी?, नंबर-3 पर है सभी का फेवरेट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023 के बाद 5 खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया के दिग्गजों की छुट्टी?, नंबर-3 पर है सभी का फेवरेट

टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) अगले साल भारत में ही खेले जाने वाले वनडे विश्व कप को जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगी. जिसके भारतीय टीम लगातार एकदिवसीय वनडे सीरीजों खेली रही है. जिससे की विश्व कप की तैयारी हो सके. वहीं इस वनडे विश्व कप के बाद कई खिलाड़ी इस प्रारूप को अलविदा कह देंगे.

जबकि कुछ प्लेयर्स को बढ़ी उम्र के चलते टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. लेकिन फैंस के लिए घबराने वाली बात नहीं क्योंकि बीसीआई ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के जरिए ऐसी युवा बिग्रेड तैयार कर रखी है.चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं 5 खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप 2023 के बाद स्टार खिलाड़ियों को रिप्लेस कर सकते हैं?

 1. यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal- Double Century-Duleep Trophy

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रखा है. जायसवाल  बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लि जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही बांग्लादेश ए के बीच खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल मैच में शानदार शतक जड़ा था. ऐसे में यशस्वी को भविष्य में टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका मिलता है तो वह सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं.

2. शुभमन गिल

Shubman Gill - ICC ODI Ranking

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज करते हुए कई बार बड़ी पारियां खेली है. उन्होंने इसी साल वनडे में जिम्बाव्बे के खिलाफ अपना पहला शतक जड़कर टीम इंडिया (Team India) में वनडे टीम में अपनी दावेदारी ठोक दी है. शुभमन ने 15 वनडे मैचों में 57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 687 रन बनाए हैं.

3. संजू सैमसन
Sanju Samson

भारतीय टीम युवा विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम से बाहर किये जाने पर सुर्खियों को में बने हुए हैं. हालांकि टीम में सीनियर्स खिलाड़ियों के चलते संजू टीम में फिट नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 20 से कुछ खिलाड़ियों के बाहर हो जाने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया (Team India) में नजर आ सकते हैं. क्योंकि वह अच्छी फॉर्म चल रहे हैं. संजू ने इस साल 9 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने 71 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बना हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले.

4. उमरान मलिक

Umran malik IND vs SA: Umran malik

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran malik) हाल ही में मोहम्मद शमी की जगह बांग्लादेश दौरे पर शामिल किया गया है. इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. मलिक के पास अच्छी रफ्तार है जो किसी भी टीम के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. इस 23 साल के युवा गेंदबाज ने अभी तक टीम इंडिया (Team India) के लिए 3 मैच खेलकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं.

5. रवि बिश्नोई

Ravi Bishnoi ENG vs IND

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को डेब्यू करने का मौका मिला था. हालांकि इस मैच में यह युवा खिलाड़ी काफी महंगे साबिक हुए लेकिन 1 विकेट अपने नाम किया था. हालांकि उन्हें अश्विन और चहल के चलते टीम इंडिया (Team India) में मौके नहीं मिल पा रहे हैं. लेकिन वनडे विश्व कप 2023 के बाद में बिश्नोई को टीम में खेलता हुआ देखा जा सकता है.

और पढ़े: बड़ी खबर- पहले ODI में मिली शर्मनाक हार के बाद ICC ने दिया भारत को झटका, रोहित की इस हरकत पर ठोका भारी भरकम जुर्माना

team india Sanju Samson yashasvi jaiswal shubman gill Umran malik ravi bishnoi ODI World Cup 2022