31 जुलाई को इंग्लैंड में मैच खेलने से टीम इंडिया ने किया इनकार, सभी प्लेयर्स ने इस वजह से किया विरोधी टीम का बायकॉट

Published - 30 Jul 2025, 05:52 PM | Updated - 30 Jul 2025, 11:37 PM

Team India 46

Team India: भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड (England vs India) के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच के लिए कमर कस ली है. दो मैच में हार झेलने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम श्रृंखला में 2-1 से पिछड़ गई है. ऐसे में उसके लिए ओवल टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी हो गया है.

लेकिन इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंग्लैंड से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. टीम इंडिया (Team India) ने 31 जुलाई को इंग्लिश सरजमीं पर मैच खेलने से इंकार कर दिया है. आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा....

Team India ने 31 जुलाई को इंग्लैंड में मैच खेलने से किया इनकार

एक ओर जहां इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीग (WCL) 2025 में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत सहित कुल छह देशों ने भाग लिया है, जिनमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है.

क्रिकेट प्रशंसकों को इस लीग के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई-वोल्टेज मुकाबले की उम्मीद थी. लीग स्टेज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया, जिसके चलते यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द करना पड़ा. पड़ोसी मुल्क के साथ राजनीतिक रिश्ते खराब होने की वजह से टीम ने यह कदम उठाया.

सेमीफइनल का हिस्सा नहीं होगी Team India?

गौरतलब यह है कि टीम इंडिया (Team India) ने 29 जुलाई को वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज़ में हराकर वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीग (WCL) 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. यह अहम मुकाबला 31 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना है. हालांकि सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है, जिसने टूर्नामेंट की दिशा को लेकर अनिश्चितता पैदा कर दी है.

दरअसल, भारत का सेमीफाइनल में सामना पाकिस्तान से तय हुआ है, लेकिन स्पोर्ट्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में खेलने से इनकार कर दिया है. खबर के मुताबिक, भारतीय दल ने पाकिस्तान के खिलाफ WCL सेमीफाइनल का बहिष्कार करने का फैसला कर लिया है.हालांकि, इस फैसले को लेकर अब तक आयोजकों या भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है.

पाकिस्तान को हो सकता है सीधा फाइनल का टिकट

अगर टीम इंडिया (Team India) 31 जुलाई को सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने से इनकार करती है, तो इसका सीधा फायदा पाकिस्तान को मिलेगा. मुकाबला रद्द होने की स्थिति में पाकिस्तान की टीम बिना खेले फाइनल में पहुंच जाएगी.

दूसरी ओर, यदि भारतीय दिग्गज मैदान पर उतरते हैं, तो उन्हें आलोचना और नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीज (WCL) में टीम इंडिया की स्थिति असमंजसपूर्ण बनी हुई है. युवराज सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम अब किस दिशा में कदम बढ़ाएगी, इस पर खेल जगत और प्रशंसकों की नजरें टिकी हुई हैं.

  • 29 जुलाई को हुए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज को हराकर शानदार अंदाज में सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
  • भारत ने WCL 2025 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने से मना कर दिया है, जिससे टूर्नामेंट में अनिश्चितता उत्पन्न हो गई है.
  • भारतीय टीम ने पहले भी लीग स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार किया था, जिसकी वजह से मैच रद्द करना पड़ा था.
  • अगर भारत नहीं खेलता है तो पाकिस्तान को वॉकओवर मिल सकता है और वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान, RCB के स्टार ऑलराउंडर को मिला डेब्यू

Tagged:

team india IND vs PAK Pakistan Cricket Team World Championship of Legends WLC 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर