टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, श्रेयस अय्यर के बाद इन 2 खिलाड़ियों ने भी अफ्रीका ODI सीरीज खेलने से किया मना

Published - 20 Nov 2025, 01:45 PM | Updated - 20 Nov 2025, 01:54 PM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इन दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

इन तीन मातु की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम (Team India) को 440 वोट का बड़ा झटका लग सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन से दो खिलाड़ियों ने सीरीज खेलने से मना कर दिया है।

अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले Team India को लगा 440 वोल्ट का झटका

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम (Team India) को 440 वोल्ट का बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। श्रेयस अय्यर चोट की वजह से सीरीज से बाहर होने की कगार पर पहले से हैं, लेकिन अब दो खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो सकते हैं और उनके बाहर होने की खबर भी सामने आ रही है।

बुमराह और हार्दिक पांड्या हो सकते हैं वनडे सीरीज से बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान जल्द हो सकता है। इस 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के दो अहम खिलाड़ियों के खेलने की संभावना बेहद कम है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी चोट से अपनी रिकवरी कर रहे हैं। उन्हें एशिया कप के दौरान जांघ में चोट लगी थी और वह अभी तक उस चोट से ऊपर नहीं पाए हैं। ऐसे में उनका इस वनडे सीरीज में उनका खेलना मुश्किल है।

वहीं अगर अब भारतीय टीम (Team India) के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो बुमराह को इस सीरीज के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए तीन की वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। बुमराह साल 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। चोट की वजह से लगातार वह सीरीज को स्किप करते रहे हैं और अपना ध्यान टेस्ट और T20 फॉर्मेट पर ज्यादा केंद्रित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत के नए कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, LSG का खिलाड़ी कप्तान, तो DC का उपकप्तान

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं हार्दिक

भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर यह खबर सामने आ रही है कि वह अपनी फिटनेस साबित करने के लिए बड़ौदा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगर यहां पर हार्दिक पांड्या फिट रहते हैं तो उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और T20 टीम में शामिल किया जा सकता है। पहले भी साल 2024 में हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था।

यह भी पढ़ें: गुवाहाटी टेस्ट के लिए नई टीम का किया गया ऐलान, 29 वर्षीय खिलाड़ी घर से निकलकर पहुंचा ड्रेसिंग रूम

Tagged:

team india shreyas iyer hardik pandya IND VS SA jasprit bumrah cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी।