टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, टी20 वर्ल्ड कप से चोट के चलते बाहर हुए ये 2 खिलाड़ी

Published - 09 Nov 2025, 01:30 PM | Updated - 09 Nov 2025, 01:31 PM

Team India

भारतीय टीम (Team India) को साल 2026 में टी20 विश्व कप खेलना है। इस टी20 विश्व कप से पहले टीम को दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज खेलनी है। इन अहम टूर्नामेंट और सीरीज के लिए भारतीय टीम अपनी तैयारी में जुटी हुई है, लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को दो बड़े झटके लग गए हैं।

टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम (Team India) को दो बड़े झटके लगे हैं और दोनों खिलाड़ी टीम के अहम खिलाड़ी है। चलिए आपको उन दोनों खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप पहले Team India को लगा 440 वोल्ट का झटका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के टीम के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है। इस टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम (Team India) को दो बड़े झटके लगे हैं। यह दो बड़े झटके टीम इंडिया का बैलेंस टी20 विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में बिगाड़ सकते हैं।

टी विश्व कप से पहले भारत के दो खिलाड़ी हुए चोटिल

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच अगले महीने से पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम (Team India) के दो अहम खिलाड़ी रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं।

रजत पाटीदार की बात की जाए तो भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान रजत पाटीदार चोटिल हो गए थे। अब खबर आ रही है कि अगले 4 महीने तक वह क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। चोट की वजह से ही वह भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे।

यह भी पढ़ें: साल 2026 तक छोटे फॉर्मेट के लिए भारत का उपकप्तान घोषित, कोच गंभीर के लाडले को जिम्मेदारी

आईपीएल 2026 से हो सकती है पाटीदार की टीम में वापसी

भारतीय टीम (Team Indi के मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार की बात की जाए तो उनकी चोट काफी गंभीर बताई जा रही है। इसी वजह से अगले 4 महीने तक उनकी वापसी बेहद मुश्किल है। यानी वह पूरा घरेलू क्रिकेट सीजन मिस करते हुए दिखाई देंगे, उनकी वापसी अब सीधा आईपीएल 2026 में होने की उम्मीद जताई जा रही है।

श्रेयस अय्यर भी हो चुके हैं चोटिल

इस रजत पाटीदार के अलावा भारतीय टीम (Team India) के मध्यक्रम के बल्लेबाज और टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही लंबे समय के लिए चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर की वापसी कब होगी फिलहाल इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इन दोनों का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार को लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि इन दोनों खिलाड़ियों की जगह कहीं ना कहीं टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में बन सकती है, लेकिन अब चोटिल होने के बाद ऐसा होना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट के लिए प्लेइंग XI आई सामने, गिल, यशस्वी, केएल, पंत, नीतीश, जडेजा…….

Tagged:

team india shreyas iyer IND VS SA Rajat Patidar cricket news

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी।

रजत पाटीदार को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अनऑफिशियल मुकाबले में चोट लगी।