एशिया कप 2025 खेलने को राजी टीम इंडिया, टूर्नामेंट का शेड्यूल भी आया सामने, जानिए शुरुआती डेट से लेकर सब कुछ

Published - 25 Jul 2025, 10:11 AM | Updated - 25 Jul 2025, 10:22 AM

Team India Ready To Play Asia Cup 2025 Schedule Of Tournament Also Revealed Know Everything From Starting Date To

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी भारत के पास है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए कहा जा रहा था कि ये इवेंट रद्द किया जा सकता है। लेकिन अब इस इवेंट को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए तैयार है। जिसका शेडयूल भी सामने आ चुका है। इसकी शुरुआती तारीखों के साथ ही सब कुछ तय हो चुका है।

ये भी पढ़ें- गिल (कप्तान), अभिषेक, यशस्वी, ईशान, हार्दिक, बुमराह... Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार

Asia Cup 2025 में खेलेगी भारतीय टीम?

Team India Ready To Play Asia Cup 2025 Schedule Of Tournament Also Revealed Know Everything From Starting Date To 1

एशियाई क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से अब संकट के बादल छट चुके हैं। इवेंट को लेकर अपडेट सामने आ गई है। पहले कहा जा रहा था कि ये इवेंट रद्द किया जा सकता है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि सिंतबर में इसकी शुरुआत होने वाली है। लेकिन भारत की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट को दुबई शिफ्ट किया जा सकता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के खेल पत्रकार की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 सितंबर से एशिया कप 2025 शुरू हो सकता है। ये इवेंट दो शहरों में आयोजित हो सकता है, जिनमें एक दुबई और दूसरा अबू धाबी है। बाकी के कार्यक्रम अधिकारियों के बीच में तय की जा रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये तय है कि इस बार इवेंट 8 टीमों के साथ टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशियाई टूर्नामेंट में एसीसी प्रीमियर कप के 3 विजेता भी टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान की बेइज़्ज़ती, अपने ही दोस्तों के घर पर मिली शर्मनाक हार

Asia Cup 2025 की बैठक में तय हुईं संभावित तारीखें

एशिया कप 2025 के शेड्यूल को लेकर एसीसी की बैठक 24 जुलाई को होने वाली थी। लेकिन इस बैठक में बीसीसीआई ने जाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद एसीसी की एजीएम को दुबई शिफ्ट किया गया और भारत ने ऑनलाइन इस मीटिंग को अटेंड करने का निर्णय किया। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसी बैठक में तारीखों का जिक्र है।

एशिया कप 2025 के फुल मेंबर्स नेशन्स में इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल है। वही्ं, एसीसी प्रीमियर कप के 3 विनर यूएई, ओमान और हॉन्ग कॉन्ग रहे थे, जोकि इवेंट में पार्टिसिपेट करेंगे। यानी कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेने वाली हैं।

दावा ये भी किया जा रहा है कि टूर्नामेंट 5 सितंबर से 21 सितंबर तक खेला जा सकता है। आईसीसी टी-20 विश्वकप के मद्देनजर इवेंट टी-20 में आयोजित होगा। इसके अलावा TOI और ANI की रिपोर्ट की माने तो एशिया कप 2025 8 से 28 सितंबर के बीच भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया की तैयारियों को लगा झटका, स्टार ऑलराउंडर इंजर्ड, खेलने पर बना संशय

इवेंट के आयोजन पर उठ रहे थे सवाल

एशिया कप 2025 के आयोजन पर लगातार सवाल उठ रहे थे। माना जा रहा था कि भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने से इनकार किया जा सकता है, जिसका मुख्य कारण भारत और पाकिस्तान के बीच में चल रहा तनाव है। लेकिन अब इस इवेंट में टीम इंडिया पार्टिसिपेट करने वाली है।

रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है। यहां तक कि खबरें ये भी आई हैं कि भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) इस टूर्नामेंट में पहले की तरह एक ही ग्रुप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। फिलहाल इन खबरों को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 20255 के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्या की अगुवाई में ये 15 खिलाड़ी पकड़ेंगे दुबई की फ्लाइट

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, RCB को चैंपियन बनाने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज को भी मौका

Tagged:

team india india vs pakistan Asia Cup 2025 Asian Cricket Council Asia Cup 2025 Schedule
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर