ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया तैयार! ये 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

Published - 25 Jan 2025, 10:24 AM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया तैयार! ये 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया तैयार! ये 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका Photograph: (Google Images)

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हाल ही में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें भारत 1-3 से हार मिली थी. वहीं भारत को एक बार फर इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में बीसीसीआई टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकता है. जबकि इस वनडे सीरीज के लिए एक सिरे से नई और युवा टीम का गठन किया जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी Photograph: ( Google Image )

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में उनका बल्ला खामौश रहा है. वहीं उनकी कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-3 से करारी शिकस्त मिली. कप्तान खुद 3 मैचों की 5 पारियों में 34 रन ही बना सके.

ऐसे में बीसीसीआई उन्हें वनडे दौरे से बाहर रख सकता है. उनकी गैर-मौजूदगी में शुभमन गिल को चुना जा सकता है. उन्होंने इस साल जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के लिए पहली बार कप्तानी की और टीम इंडिया टी20 सीरीज में जीत मिली थी. वहीं गिल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपकप्तान चुना गया है.

Team India: इन युवा खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक साथ कई खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन की वापसी हो सकती है. उन्होंने 1 साल से कोई इंटरनेशन मैच नहीं खेला है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है,

मध्य क्रम में तिलक वर्मा, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर) को चुना जा सकता है, इस क्रम में बड़ी बड़ी पारियां खेलने के आदी है. घातक बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह को भी चास दिया जा सकता है. इसके अलावा गेंदबाजी में नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं. जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में मयंक यादव और हर्षित राणा मोर्चा संभाल सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, ईशान किशन. नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती, रवि विश्नोई

यह भी पढ़े: 6,6,4,4,4,4,4... कप्तान शुभमन गिल ने रणजी में गेंद को बनाया फुटबॉल, टी20 अंदाज में खेल मात्र इतनी गेंदों पर जड़ा शतक

Tagged:

shubman gill team india ind vs aus Mitchell Marsh