श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया तैयार! बॉर्डर-गावस्कर सीरीज वाले इन 6 सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी
Published - 02 Jan 2025, 11:45 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जबकि आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से शुरू हो रहा है. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
वहीं इस दौरे के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के लिए रवाना होना है. जहां भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसमें BGT खेल रहे 6 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं...
श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेगी Team Indian
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के लिए रवाना होना है. इस दौरे पर फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक भारत और श्रीलंका की टीम में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत साल 2016 में होगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबले अगस्त में खेले जाने की संभावना है. जिसका शेड्यूल बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जल्द ही रिलीज किया जा सकता है
इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकती है कप्तान और उपकप्तान की कमान
श्रीलंका के खिलाफ नियमित टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है तो उनकी जगह कौन लेगा ? क्योंकि रोहित शर्मा टेस्ट में कप्तानी करते है. मगर उनकी गैर-हाजिरी में किस खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है. जबकि उप कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर को बड़ी कमान सौंपी जा सकती है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनकी वापसी उप कप्तान के रूप में हो सकती है.
BGT खेलने वाले इन 6 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता!
ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कई सीनियर खिलाड़ियों ने निराश किया. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर किए जाने की मांग की जा रही है. BGT में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में सुत्रों की मानें को इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर कर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. जबकि इनके अलावा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रेस्ट केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज रेस्ट दिया जा सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप.