जिम्बाब्वे को रौंदने मेलबर्न पहुंची टीम इंडिया, विराट के बर्थ-डे पर फैंस ने किया धूम-धड़ाके में स्वागत, वायरल हुआ VIDEO
Published - 05 Nov 2022, 03:29 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन टूर्नामेंट में और भी शानदार होता जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने टूर्नामेंट का आगाज बैक टू बैक दो जीत के साथ किया था। लेकिन उसके बाद टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा, फिर टीम ने शानदार वापसी करते हुए एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हासिल की।
इस मैच के बाद अब टीम का अगला मुकाबला ज़िम्बाब्वे से है, जोकि मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है। वहीं इस मैच के लिए टीम मेलबर्न पहुंच चुकी है, जिसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी।
Team India ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भिड़ंत के लिए पहुंची मेलबर्न
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग मैदान पर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। वहीं टीम इंडिया (Team India) को टूर्नामेंट का अपना पांचवां मुकाबला ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
जिस वजह से टीम इस मैच को खेलने के लिए एडिलेड से मेलबर्न पहुंच चुकी है। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ंत के लिए टीम एडिलेड थी। ऐसे में अब टीम 4 नवंबर को मेलबर्न आ चुकी है। इस बात की जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर दी।
Team India कर सकती है सेमीफाइनल में एंट्री?
अगर टीम इंडिया ज़िम्बाब्वे को इस मुकाबले में शिकस्त दे देती है तो वह सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी। भारतीय टीम इस समय तीन मुकाबले जीतकर ग्रुप-बी में टॉप-1 पर है। वहीं ज़िम्बाब्वे के खिलाफ यह भिड़ंत टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है। क्योंकि ज़िम्बाब्वे ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देते हुए एक रन से शानदार जीत हासिल की थी। हालांकि मेलबर्न के स्टेडियम में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। ऐसे में यह मुकाबला काफी ही रोमांचक होने वाला है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर