VIDEO: वर्ल्ड कप से पहले सेलिब्रेशन में डूबी टीम इंडिया, कोच द्रविड़ से लेकर रोहित-कार्तिक ने केक काटकर मनाया जश्न
Published - 07 Oct 2022, 06:15 AM

टी20 वर्ल्ड के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे है। 8 दिन बाद इस मेगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस बार इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया को सौंपी गई है। टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट के लिए टीम आज यानी 7 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले सभी भारतीय खिलाड़ी जश्न में डूबे दिखाई दिए। सेलिब्रेशन से जुड़े इस वीडियो को भारतीय बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
Team India ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले की पार्टी
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। लेकिन कंगारू सरजमीं पर लैंड करने से पहले भारतीय खिलाड़ी अपने देश में 'गुड बाय' पार्टी करते हुए नजर आए। दरअसल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले जश्न मनाते हुए दिखाई दिए।
शेयर किए गए वीडियो में टीम के खिलाड़ी आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह समेत टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ फैंस को अपना ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए। इसके अलावा टीम के स्टार खिलाड़ी दिनेश कार्तिक केक काटते हुए दिखाई दिए। ये वीडियो भारतीय टीम का मुंबई के किसी होटल का है, जहां उन्होंने ये जश्न मनाया।
Smiles, laughter and wishes as #TeamIndia left from Mumbai for Australia 📹📸 pic.twitter.com/Re60cUgnZx
— BCCI (@BCCI) October 7, 2022
Team India ने जसप्रीत बुमराह के बिना भरी उड़ान
टीम इंडिया (Team India) अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई है। जस्सी अपनी स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या के चलते आगमी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उनको स्टैंड बाय में से कोई एक गेंदबाज रिप्लेस करेगा। हालांकि उस गेंदबाज का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन उनकी टीम में जगह या तो दीपक चाहर लेंगे या फिर मोहम्मद शमी। जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट 11 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।
Tagged:
indian cricket team team india bcci ICC T20 World Cup 2022ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर