IND vs WI: इस प्लेयर को Team India में मौका देकर चयनकर्ताओं ने कर दी जल्दबाजी, यहां समझें आंकड़े

Published - 27 Jan 2022, 08:00 AM

team india

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है. बुद्धवार की रात बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने दोनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम की अनाउंसमेंट की है. खुशखबरी की बात ये है कि रोहित शर्मा की वनडे टीम में बतौर कप्तान फुल टाइम वापसी हो चुकी है. वहीं कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जिसमें बुमराह और शमी जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं.

लेकिन, कुछ युवा और गैरअनुभवी खिलाड़ियों को भी इस घरेलू सीरीज में मौका मिला है. इसमें न भी शामिल हैं जिन्हें पहली बार अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए चुना गया है. इस खास आर्टिकल में हम उस खिलाड़ी का जिक्र करने जा रहे हैं जिसे टीम इंडिया (Team India) में मौका देकर कहीं चयनकर्ताओं ने थोड़ी जल्दबाजी तो नहीं कर दी है.

पहली बार विंडीज के खिलाफ राष्ट्रीय टीम में मिला इस युवा खिलाड़ी को मौका

Ravi Bishnoi

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि रवि बिश्नोई हैं. जो पिछले साल आईपीएल के 14वें सीजन में चर्चाओं में आए थे. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्हें वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट के लिए वेस्टइंडी के खिलाफ भारतीय टीम में जगह दी है. ये पहली दफा है जब उन्हें चयनकर्ताओं ने अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है.

इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी लेग स्पिन से उन्होंने दिग्गजों को अपना कायल बनाया था. इसके बाद से ही उनकी किस्मत पलटी हुई है. हाल ही में उन्हें आईपीएल की नई टीम लखनऊ ने 4 करोड़ रुपये में अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ा है. ये खुशखबरी अभी उनके लिए कम नहीं थी कि अब वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज में उनका चयन टीम इंडिया (Team India) में हो गया हो गया है.

ऐसा कर कहीं चयनकर्ताओं ने तो नहीं कर दी जल्दबाजी

Ravi Bishnoi select against West Indies

रवि बिश्नोई आईपीएल में केएल राहुल की कप्तानी में सिर्फ पंजाब किंग्स टीम के लिए ही खेले हैं. वो इस टूर्नामेंट में 23 मैचों का हिस्सा रहे हैं. जिसमें 6.96 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए उन्होंने कुल 24 विकेट अपने नाम किए हैं. यानी हर मैच में उन्हें एक सफलता मिली है. लेकिन, अनुभव के तौर पर देखा जाए तो उन्हें ज्यादा कुछ एक्सपीरियंस नहीं है. खासकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलना कोई आसान बात नहीं है.

इससे पहले चेतन सकारिया को भी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उतारा गया था. लेकिन, उम्मीद के मुताबिक उनका प्रदर्शन काफी निराश करने वाला था. इसके बाद उन्हें अभी तक टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि आईपीएल में एक सीजन के आधार पर बिश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में जगह देकर कहीं चयनकर्ताओं ने जल्दबाजी तो नहीं कर दी है.

Tagged:

IND vs WI T20 series 2022 ravi bishnoi IND vs WI ODI Sereis 2022