टीम इंडिया (Team India) पिछले कुछ सालों से छठे बॉलिंग ऑप्शन की समस्या को सुलझाने में असफल रही है. टीम ने कई खिलाड़ियों को इस जगह पर इस्तेमाल किया. लेकिन कोई भी खिलाड़ी भारत की उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतरा. टीम काफी लंबे समय से एक ऐसा ऑलराउंडर ढूंढ रही है जो बल्लेबाज़ी के साथ-साथ छठे गेंदबाज़ी विकल्प के रूप में थोड़ी गेंदबाज़ी भी कर सके. लेकिन पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के जाने के बाद से टीम इंडिया (Team India) को कोई भी ऐसा ऑलराउंडर अब तक नहीं मिल पाया है. ऐसे में इस मामले के संबंध में विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने अपनी राय दी है.
राजकुमार शर्मा ने दिया बड़ा बयान
विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भारत को युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी को ढूंढ़ने की सलाह दी है. आपको बता दें कि युवराज सिंह भारतीय टीम (Team India) के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में काफी अहम भूमिका निभाते थे. वह अच्छी बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी टीम को कुछ ओवर निकाल कर देते थे, जिसमें वह अक्सर विकेट भी चटका ते थे. तो युवराज सिंह का योगदान भारतीय टीम की सफलता में काफी अहम रहता था. अगर युवराज किसी मुकाबले में अच्छी बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी नहीं करते थे, तो टीम को अक्सर दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इंडियन टीम के लिहाज़ से युवराज काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे.
राजकुमार शर्मा ने युवराज सिंह के बारे में बात करते हुए खेलनीति पॉडकास्ट पर कहा कि, "युवराज सिंह बहुत उपयोगी थे. वह बल्ले से मैच विनर थे लेकिन वह गेंद से भी योगदान देते थे और महत्वपूर्ण विकेट लेते थे। भारत को मध्यक्रम में युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी की जरूरत है."
विराट और रोहित को करनी चाहिए Team India के लिए गेंदबाज़ी
आपको बता दें कि, कुछ समय पहले तक विराट कोहली और भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा, थोड़ी बहुत गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई देते थे. इन दोनों खिलाड़ियों के गेंदबाज़ी करने की वजह से टीम में एक स्टेबिलिटी आ जाती थी. लेकिन जब से टीम इंडिया के इन प्रमुख बल्लेबाज़ों ने गेंदबाज़ी करना छोड़ा है, तब से भारतीय टीम को ज़्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा का मानना है कि जब तक टीम इंडिया अपना छठा बॉलिंग ऑप्शन ढूंढ नहीं लेती, तब तक विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी भारतीय टीम के लिए थोड़ी गेंदबाज़ी करनी चाहिए.
राजकुमार शर्मा ने आगे कहा कि, "दुर्भाग्य से, हमारा कोई भी प्रमुख बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करता है। विराट और रोहित पहले गेंदबाजी करते थे, इसलिए अगर वे 3-4 ओवर डालना शुरू कर देते हैं, तो यह टीम को बेहतर संतुलन प्रदान करेगा."