Team India का इस साल का शेड्यूल पूरी तरह बिजी रहने वाला है। साल की शुरुआत में डोमेस्टिक सीरीज खेलने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी इंटरनेशनल टूर पर हैं। वहीं, मौजूदा समय में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर हैं, तो कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया काउंटी टीम के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। जहां इन सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने उमरान और अर्शदीप जैसे खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका दिया, वही एक विस्फोटक ऑलराउंडर की टीम में अनदेखी की है।
Team India के इस खिलाड़ी को सिलेक्टर्स कर रहे हैं नजरअंदाज
7 जुलाई से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, इसके बाद वनडे सीरीज खेलनी है। वहीं, कुछ खिलाड़ियों को काउंटी टीम के खिलाफ भी दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इन तीनों ही सीरीज में ही टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को नजरअंदाज किया है।
Expectations hurts 😒😒
— Rahul Tewatia (@rahultewatia02) June 15, 2022
तेवतिया ने आयरलैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुने जाने से निराश होकर ट्विटर पर अपनी निराशा जाहिर की, लेकिन इस दौरे पर भी चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया है। जिसके बाद राहुल ने बीसीसीआई और सिलेक्टर्स से नजराजगी जताई और ट्वीट कर लिखा, 'उम्मीदें आहत हुईं।'
Team India के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 में मचाया था तहलका
आईपीएल 2022 में राहुल तेवतिया ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया था। आईपीएल 2022 में राहुल गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कई मौकों पर मैच हारकर टीम को जिताया था।
राहुल ने आईपीएल 2022 के 16 मैचों में 31 की औसत और 147.61 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे। जिसके बाद से ये उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें टीम इंडिया (Team India) की तरफ से कॉल-अप मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमें उम्मीद है कि राहुल का इंतजार जल्द खत्म होगा और वें जल्दी ही नीली जर्सी में नजर आएंगे।