श्रीलंका दौरे के बाद भी भारतीय टीम की नहीं सुलझी सबसे बड़ी समस्या, बढ़ी विराट की परेशानी

author-image
Sonam Gupta
New Update
ये हैं विश्व क्रिकेट के टॉप 8 टीमों के कप्तान और उपकप्तान, इनमें से कौन सी जोड़ी है सबसे बेहतर

टी20 विश्व कप 2021 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। सभी देश अपनी-अपनी टीमों को आखिरी रूप देने में जुटे हुए हैं। मेगा इवेंट के मद्देनजर बीसीसीआई ने भी श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन की कप्तानी में Team India को सीमित ओवर सीरीज खेलने के लिए भेजा। ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा साबित करें और चयनकर्ताओं के लिए टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन आसान हो जाए। लेकिन श्रीलंका दौरे के बावजूद एक बड़ी समस्या अब तक नहीं सुलझी।

श्रीलंका दौरे के बाद भी नहीं सुलझी ओपनिंग की समस्या

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया है। ODI सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद अब T20I सीरीज 2-1 से हार गई है। हालांकि इस बीच क्रुणाल पांड्या के कोविड पॉजिटिव आने के बाद कुल 9 खिलाड़ी चयन के लिए अनुपलब्ध हो गए, जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा।

लेकिन इन सबके बीच Team India की ओपनिंग जोड़ी की समस्या नहीं सुलझी। श्रीलंका में भारत के लिए शिखर धवन व पृथ्वी शॉ ने ओपनिंग जिम्मेदारी संभाली और शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने ऐसा खेल दिखाया है, जिसके बाद अब चयनकर्ताओं के लिए ये सिरदर्दी होने वाली है कि वह मेगा इवेंट में टीम किसे मौका दें।

रोहित-केएल अभी भी पसंदीदा?

Team India

श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ अब तक 6 मैच खेले जा चुके हैं और टी20 विश्व कप के लिए भारत की ओपनिंग जोड़ी की समस्या जस की तस बनी हुई है। अब सवाल उठता है कि क्या अभी भी केएल राहुल व रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी भारत की पसंदीदा होगी? दरअसल, कप्तान विराट कोहली ने खुद ये बयान दिया था कि T20 फॉर्मेट में रोहित-राहुल की पसंदीदा ओपनिंग जोड़ी है।

लेकिन इसके बाद कप्तान कोहली ने खुद भी रोहित के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओपनिंग की और फिर IPL 2021 के शुरुआती मुकाबलों में देवदत्त पडिक्कल के साथ ओपनिंग करते नजर आए। जिससे ये तो साफ हो रहा है कि विराट भी ओपनर्स की रेस में हैं। तो अब कुल मिलाकर रोहित के साथ ओपनिंग करने के लिए शिखर धवन, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ व विराट कोहली खुद इस दौड़ में शामिल हैं।

टीम इंडिया कोरोना वायरस श्रीलंका बनाम भारत