रोहित-विराट की होगी छुट्टी, तो रिंकू-यशस्वी को बड़ा मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज में ऐसा होगा 15 सदस्यीय दल

Published - 27 May 2023, 03:57 PM

टीम इंडिया: रोहित-विराट की होगी छुट्टी, तो रिंकू-यशस्वी को बड़ा मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज...

टीम इंडिया: आईपीएल अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. 28 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाएगा. वहीं आईपीएल के तुरंत बाद टीम इंडिया WTC की तैयारी में जुट जाएगी. इसके बाद बीसीसीआई आने वाले वनडे विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान के साथ तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेलने की योजना बना रही है.

जिसकी शुरुआत संभवतः सितंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है. वहीं इस सीरीज़ में टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली और नियामित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है.

यशस्वी को मिलेगा मौका

गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल ने इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में बोर्ड, वेस्टइंडीज से होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए उन्हें रोहित शर्मा की जगह मौका दे सकता है. यशस्वी ने साल 2023 में रनों का अंबार लगया है. उन्होंने कुल 14 मुकाबले में 48.08 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं.

इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक को अपने नाम किया है. जायसवाल के शानदार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें स सीरीज़ में मौका मिल सकता है और अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के साथ साथ कई सीनियर खिलाड़ी को होने वाली सीरीज़ में आराम दिया जा सकता है.

विराट की जगह रिंकू को मिल सकता है मौका

केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने इस सीज़न मध्यक्रम में, गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई है. उन्होंने ने भी अपने खेल का शानदार मुज़ायरा पेश किया है. वेस्टइंडीज से होने वाली सीरीज़ में रिंकू सिंह को बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज़ के रूप में शामिल किया जा सकता है. टीम मैनेजमेंट उन्हें विराट की जगह मौका दे सकता है.

रिंकू सिंह ने इस सीज़न 59.25 की औसत के साथ 474 रन को अपने नाम किया है. उन्होंने इस सीज़न 4 अर्धशतक भी जमाया है. उनके दमदार पर्दर्शन के बाद उम्मीद है कि सिलेक्टर्स उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा ज़रूर बनाएंगे.

भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्रोई, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहित शर्मा, और मोहम्मद सिराज