भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत (Team India) की कंगारूओं पर बड़ी बुरी तरह से हावी हो गई है। टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 की अजय बढ़त के साथ कब्जा जमा लिया है। वहीं कंगारू टीम को 2 बड़े झटके लग चुके है।
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने मेहमान टीम को पारी और 132 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से रौंदा था। इन दोनों मुकाबले में भारटीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविद्रं जडेजा का बल्ले और गेंद से बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा था।
उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था। इसी कड़ी में तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले है। हम अपने इस आर्टिकल के जरिए इंदौर में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले की प्लेइंग इलेवन का खुलासा करने जा रहे है। इसमें से एक नाम ऐसा भी जिसके बारे में जानकर आप हैरान होने वाले है।
रोहित को मिल सकता है नया जोड़ीदार
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का मुकाबला भारतीय टीम (Team India) के लिए बेहद जरूरी होने वाला है। इस टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया विश्व टस्ट चेम्पिनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी। भारत यह मुकाबला जीत जाती है तो वह सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त के साथ आगे निकल जाएंगी। लेकिन, इस पूरी श्रृंखला में टीम के दायें हाथ के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल बुरी तरह से विफल रहे है।
वह अपनी बल्लेबाजी से इस सीरीज की तीन पारियों में केवल 36 रन ही बना सके है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा तीसरे और निर्णायक मुकाबले में अपने जोड़ीदार बदलने वाले है। वह एक नए पार्टनर के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई देने वाले है। रोहित के साथ फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल इस मुकाबले में ओपनिंग जोड़ी की शुरूआत करने वाले है।
मिडिल ऑर्डर में होंगे दो बड़े बदलाव
भारतीय टीम (Team India) के तीन नंबर के खिलाड़ी के तौर पर चेतेश्वर पुजारा खेलते हुए नजर आने वाले है। वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है। वहीं पांचवे नंबर पर चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार को मौका दिया जा सकता है।
इसके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज केएस भरत दोनों मैच में टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके है। वह तीनों पारियों में एख भी बार फिफ्टी नहीं जड़ सके है। वहीं उनके स्थान पर बैंच पर सीट गरम कर रहे ईशान किशन को टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया जा सकता है।
गेंदबाजी में होगा एक बदलाव
भारतीय टीम (Team India) कंगारूओं पर इस सीरीज में बुरी तरह से गरज रही है। गेंदबाजो में दो मैचो की चार पारियों में ऑस्ट्रेलिया टीम के कुल 40 विकेट चटकाए है। जिसमें सबसे बड़ा योगदान आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का रहा है। हालांकि, अक्षर पटेल अपनी गेंदबाजी से इस मुकाबले में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके है।
लेकिन, उन्होंने बल्लेबाजी में पहले मुकाबले में 84 और दूसरे मुकाबले में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेल कर टीम को मुश्किल से ऊभारा था। ऐसे में इदौर की होल्कर ग्राउंड की पिच को देखकर कप्तान रोहित शर्मा उनके स्थान पर चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मैका दे सकते है। वह तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के हाथों में टीम की कमान होने वाली है।
Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, इशान किशन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।